SSC CHSL Tier 1 Exam 2019: उत्तर प्रदेश और बिहार के 44.07 फीसद अभ्यर्थियों ने दिया इम्तिहान

SSC CHSL Tier 1 Exam 2019 एसएससी की सीएचएसएल -2019 टियर-1 की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में अपेक्षा से कम उत्साह दिखा। तीन पालियों में हुई परीक्षा में 44.07 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए। एसएससी मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यूपी-बिहार के 19 शहरों में 124 केंद्रों पर परीक्षा हुई।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 11:06 PM (IST)
SSC CHSL Tier 1 Exam 2019: उत्तर प्रदेश और बिहार के 44.07 फीसद अभ्यर्थियों ने दिया इम्तिहान
एसएससी की सीएचएसएल -2019 टियर-1 की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में अपेक्षा से कम उत्साह दिखा।

प्रयागराज, जेएनएन। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सीएचएसएल (कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल)-2019 टियर-1 की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में अपेक्षा से कम उत्साह दिखा। सोमवार को तीन पालियों में हुई परीक्षा में 44.07 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए। एसएससी मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के 19 शहरों में 124 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। 

उत्तर प्रदेश और बिहार में 1,07,616 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। लेकिन, परीक्षा में 47,433 अभ्यर्थी शामिल हुए। आनलाइन मोड में 21 अक्टूबर तक परीक्षा चलेगी। कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल-2019 टियर-1 की परीक्षा 17 से 28 मार्च तक कराने का निर्णय लिया था। लेकिन, कोरोना संक्रमण बढऩे पर 19 मार्च के बाद की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। इसके बाद परीक्षा की नई तारीख घोषित की गई। परीक्षा सुबह 10 से 11 बजे, एक से दो बजे व चार से पांच बजे तक चली। एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान ने बताया कि हर केंद्र में परीक्षा शांतिपूर्ण तय समय पर कराई गई। सभी केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का पूर्ण पालन किया गया।

देर से पहुंचने पर छूटी परीक्षा : अभ्यर्थियों को केंद्र में डेढ़ घंटे पहले से प्रवेश दिया गया, जबकि केंद्र का गेट परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले बंद हो गया। गेट बंद होने पर काफी अभ्यर्थी केंद्र पर पहुंचे। इससे उन्हें प्रवेश नहीं मिला और उनकी परीक्षा छूट गई। प्रयागराज, पटना, वाराणसी, आरा, लखनऊ सहित अन्य शहरों में बने केंद्रों पर 564 के करीब अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिला। प्रवेश पाने के लिए अभ्यर्थियों ने हंगामा भी किया। लेकिन, सुरक्षा कर्मियों ने खदेड़ दिया।

chat bot
आपका साथी