यूपी को अगस्त में मिलेंगे 27 आइएएस

लखनऊ : प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) के 27 अफसरों की जल्द ही भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) मे

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 01:00 AM (IST)
यूपी को अगस्त में मिलेंगे 27 आइएएस

लखनऊ : प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) के 27 अफसरों की जल्द ही भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) में शामिल होने की मुराद पूरी होगी। 1989 से 1992 बैच तक के पीसीएस अफसरों को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा। इसके लिए 30 जुलाई को संघ लोक सेवा आयोग, दिल्ली में विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक होगी।

डीपीसी में 85 पीसीएस अफसरों के नाम पर विचार किया जाएगा लेकिन मौजूदा समय में पीसीएस से आइएएस के 27 पद ही खाली हैं। ऐसे में उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश को अगस्त में 27 नए आइएएस अफसर मिल जाएंगे। अफसरों की नई खेप आने से प्रदेश में पीसीएस से आइएएस बनने वालों की संख्या 180 हो जाएगी। यूपी कैडर के कुल 592 आइएएस के पद हैं। इसमें सीधी भर्ती के 412 पद हैं जबकि 180 पद पीसीएस से आइएएस के हैं। सवा दो वर्ष के सपा शासनकाल में 175 से ज्यादा पीसीएस अफसर आइएएस पद पर पदोन्नत हो चुके हैं।

गत माह नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव राजीव कुमार ने केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एवं ट्रेनिंग विभाग) को पत्र लिखकर विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक की तारीख तय करने का अनुरोध किया था। इसी आधार पर 30 जुलाई की तारीख तय की गई है। जिन पीसीएस अफसरों की आयु एक जनवरी 2014 तक 54 वर्ष से अधिक हो गई है, वे पदोन्नति के पात्र नहीं होंगे।

पदोन्नत होने वाले अफसरों में 1988 के चार, 1989 बैच के 13, 1990 बैच के 10 और 1991-92 बैच के पीसीएस अफसर हैं। इनमें मुख्य रूप से इलाहाबाद के नगर आयुक्त पद पर तैनात और 1989 बैच के आरपी सिंह, मेरठ के संयुक्त आवास आयुक्त मो. शफाकत कमाल, वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव और 1990 बैच के सर्वज्ञ राम मिश्रा, आवश्यक वस्तु निगम की महाप्रबंधक कुमारी भावना श्रीवास्तव, उदयवीर सिंह यादव, 1991 बैच के हेमंत कुमार के अलावा 1992 बैच के टापर वेद पति मिश्र मुख्य हैं।

chat bot
आपका साथी