UP Coronavirus Update: यूपी में कोरोना वायरस के 2,204 नए रोगी मिले और ठीक हुए 2,014

UP Coronavirus Update उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 2204 नए रोगी मिले हैं। वहीं इससे कम 2014 रोगी स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 4.89 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 4.59 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 06:27 PM (IST)
UP Coronavirus Update: यूपी में कोरोना वायरस के 2,204 नए रोगी मिले और ठीक हुए 2,014
यूपी में कोरोना वायरस के 2,204 नए रोगी मिले और ठीक हुए 2,014

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 2,204 नए रोगी मिले हैं। वहीं इससे कम 2,014 रोगी स्वस्थ हुए। करीब सात हफ्ते बाद बुधवार ऐसा दिन रहा जब नए मरीजों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या कम है, वरना 17 सितंबर से लगातार नए मरीजों की तुलना में ज्यादा रोगी स्वस्थ हो रहे थे। प्रदेश में अब तक 4.89 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 4.59 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। 

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 16 और मरीजों की मौत हो गई। अब तक यह खतरनाक वायरस 7,104 लोगों की जान ले चुका है। अब एक्टिव केस 22,676 हो गए हैं और इसमें से 9,763 रोगी होम आइसोलेशन यानी घर पर रहकर कोरोना का इलाज करा रहे हैं। बाकी 13 कोविड-19 के सरकारी अस्पतालों व प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हैं। बीते 24 घंटे में 1.46 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक प्रदेश में 1.54 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। देश में सर्वाधिक कोरोना जांच करने वाला राज्य यूपी है।

महीने भर में 6.56 फीसद बढ़ा रिकवरी रेट : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार तेज है। महीने भर में 6.56 फीसद रिकवरी रेट बढ़ा है। एक महीने पहले कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 4.14 लाख थी और इसमें से 3.62 लाख स्वस्थ हो चुके थे। तब रिकवरी रेट 87.35 फीसद था। अब कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 4.89 लाख पहुंच गया है और इसमें से 4.59 लाख रोगी स्वस्थ हुए हैं। रिकवरी रेट 93.91 फीसद पहुंच गया है।

chat bot
आपका साथी