लखनऊ पर 2200 करोड़ खर्च करेगा LDA,आज पेश होगा बजट Lucknow News

2200 करोड़ में एलडीए अपनी आवासीय योजनाओं को विकसित करने और उनके रखरखाव पर खर्च करेगा।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 30 Jul 2019 10:03 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 03:47 PM (IST)
लखनऊ पर 2200 करोड़ खर्च करेगा LDA,आज पेश होगा बजट Lucknow News
लखनऊ पर 2200 करोड़ खर्च करेगा LDA,आज पेश होगा बजट Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। एलडीए मंगलवार को 2300  करोड़ रुपये की आय और 2200 करोड़ व्यय का बजट पेश करेगा। 2200 करोड़ में एलडीए अपनी आवासीय योजनाओं को विकसित करने और उनके रखरखाव पर खर्च करेगा। एलडीए आय 2300 करोड़ करने का दावा कर रहा है। यानी करीब 100 करोड़ रुपये की आय होगी। 

76 भवनों की रजिस्ट्री का रास्ता खुलेगा

सीतापुर रोड योजना के सेक्टर सी में एसएस ई 87 से एसएस ई 167 तक एलडीए ने करीब 76 भवन आवंटित किए थे। मगर इनका एग्जीक्यूशन प्लान गड़बड़ होने से रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। रजिस्ट्री का रास्ता खुलेगा। 

ग्रीन बिल्डिंग को मिलेगी अधिक ऊंचाई

ग्रीन बिल्डिंग के निर्माण पर अधिक ऊंचाई मिल सकेगी। .50 एफएआर ग्रीन बिल्डिंग के मानक पूरा करने पर एलडीए अधिक देगा।

ऑनलाइन मानचित्र को अंगीकार करेंगे

शासन की इज ऑफ डूइंग बिजनेस योजना के तहत सभी तरह के मानचित्र ऑन लाइन पास करने की व्यवस्था को अंगीकार करेंगे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी