UP Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 1989 नए मरीज मिले, अब 23,323 एक्टिव केस

UP Coronavirus Update उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमित 1989 मरीज मिले जबकि इस अवधि में 2390 मरीज स्वस्थ हुए। जानलेवा वायरस से 26 मरीजों ने दम तोड़ा।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 06:27 AM (IST)
UP Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 1989 नए मरीज मिले, अब 23,323 एक्टिव केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमित 1989 मरीज मिले जबकि इस अवधि में 2390 मरीज स्वस्थ हुए। जानलेवा वायरस से 26 मरीजों ने दम तोड़ा। वहीं, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एंटीजन टेस्ट में उन्हें कोरोना होने की पुष्ट हुई है। 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग पर जोर बरकरार है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 1,51,730 नमूनों की जांच की गई जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 1,50,15,118 नमूनों की जांच हो चुकी है। कोरोना के डेढ़ करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है। 

उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक नए मामले सामने आए हैं उनमें लखनऊ में 253, गौतम बुद्ध नगर में 173, गाजियाबाद में 154, मेरठ में 121, वाराणसी व प्रयागराज में 76-76 और गोरखपुर में 57 मरीज शामिल हैं। वहीं इस वायरस से लखनऊ में आठ, बुलंदशहर व रायबरेली में दो-दो, मेरठ, झांसी, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, जौनपुर, महाराजगंज, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, मैनपुरी, मीरजापुर व बांदा में एक-एक मरीज ने जान गंवाई। प्रदेश में अब तक कुल 4,53,458 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गए हैं। सूबे में अब 23,323 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश के लिए रणनीति बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि राजधानी में डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का अभियान पूरी सक्रियता से चलाया जाए। इसके साथ ही एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग भी नियमित रूप से कराई जाए। डेंगू तथा अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए उन्होंने कार्यवाही तेजी से जारी रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ पूरी सतर्कता और सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। प्रदेश में अब तक कोविड-19 के डेढ़ करोड़ टेस्ट किये जा चुके हैं, जो देश में सर्वाधिक है। त्योहारों को देखते हुए सभी को कोरोना के प्रति निरंतर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य भी कोरोना पॉजिटिव : प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एंटीजन टेस्ट में उन्हें कोरोना होने की पुष्ट हुई है। उनका नमूना आरटीपीसीआर जांच के लिए भी भेजा गया है। फिलहाल वह होम आइसोलेट हो गए हैं। उनके संपर्क में आए लोगों के नमूने भी लिए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी