राजधानी को मिले 11 नए सीएमए

लखनऊ : द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) द्वारा घोषित किए गए कॉस्ट एंड मैनेजमेंट

By Edited By: Publish:Thu, 25 Aug 2016 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2016 01:00 AM (IST)
राजधानी को मिले 11 नए सीएमए

लखनऊ : द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) द्वारा घोषित किए गए कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटेंट (सीएमए) फाइनल जून 2016 के परिणाम में 11 छात्रों ने दोनों ग्रुप पास किए हैं। यानी राजधानी को 11 नए सीएमए मिल गए हैं। वहीं अमित कुमार अग्रवाल ने एक साथ दोनों ग्रुप पास कर राजधानी का मान बढ़ाया है। 14 स्टूडेंट ऐसे हैं जिन्होंने सीएमए फाइनल में ग्रुप थ्री या ग्रुप फोर पास किया है। आइसीएआइ लखनऊ चैप्टर से इस बार कुल 192 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा परिणाम इस बार 13.02 प्रतिशत रहा। पिछली बार केवल 6.33 प्रतिशत ही रिजल्ट गया था।

राजधानी को जो नए 11 सीएमए मिले हैं उनमें अमित कुमार अग्रवाल, रश्मि शर्मा, अंशुल कुमार, अंशुमा, संजना अग्रवाल, ऋषिकेश कुमार, आलोक गुप्ता, जूही उपाध्याय, इमरान खान, ओम प्रकाश अवस्थी व देवेंद्र कुमार शामिल हैं। आइसीएआइ लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन सीएमए पवन कुमार तिवारी ने बताया कि सीएमए इंटरमीडिएट व सीएमए फाउंडेशन का परिणाम भी बीते साल के मुकाबले अच्छा रहा। सीएमए इंटरमीडिएट में इस बार 349 स्टूडेंट शामिल हुए। इसमें 31 ने इंटरमीडिएट कम्प्लीट किया, 41 ने इंटरमीडिएट में ग्रुप ए पास किया व तीन ने ग्रुप दो में सफलता हासिल की। इस बार सीएमए इंटरमीडिएट का परिणाम 21.48 प्रतिशत रहा। पिछले साल सीएमए इंटरमीडिएट का परिणाम 10.8 प्रतिशत था। सीएमए इंटरमीडिएट में ज्योति किरण राठौर और मनीषा जैन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जबकि सीएमए फाउंडेशन कोर्स में 28 में से 13 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। मीडिया प्रभारी सीएमए रंजीत सिंह का कहना है कि फाउंडेशन में 46.42 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल रहे, जो पिछली बार से अच्छा रिजल्ट है।

chat bot
आपका साथी