13 आइपीएस अधिकारियों के तबादले, कई मंडलों के एडीजी और अाइजी बदले

बड़े प्रशासनिक पद पर फेरबदल करते गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने 13 आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 27 Sep 2018 02:49 PM (IST) Updated:Thu, 27 Sep 2018 03:11 PM (IST)
13 आइपीएस अधिकारियों के तबादले, कई मंडलों के एडीजी और अाइजी बदले
13 आइपीएस अधिकारियों के तबादले, कई मंडलों के एडीजी और अाइजी बदले
लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को बड़े प्रशासनिक पद पर फेरबदल करते हुए 13 आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिनमें मुख्य रूप से पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवा पद पर तैनात रहे आइपीएस महेंद्र मोदी को पुलिस महानिदेशक विशेष जांच बनाया गया है। उधर, पुलिस महानिदेशक विशेष जांच पद पर तैनात आइपीएस जीएल मीना को पुलिस महानिदेशक कमांडेट जरनल होमगार्ड भेजा गया। वहीं, पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निवारण संगठन पद पर तैनात रहे आइपीएस बिश्तजीत महापात्र को पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस उत्तर प्रदेश बनाया गया। इसी तरह आइपीएस संजय सिंघल को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, डीजीपी मुख्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, उत्तर प्रदेश भेजा गया।

यह भी हुए इधर से उधर आइपीएस बीके मौर्य, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे से अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लॉजिस्टिक्स। आइपीएस केएस प्रताप कुमार गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लॉजिस्टिक्स से अपर पुलिस महानिदेशक अपराध उत्तर प्रदेश, लखनऊ। आइपीएस एस के माथुर, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश, लखनऊ। आइपीएस जकी अहमद, अपर पुलिस महानिदेशक एटीसी सीतापुर से अपर पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश, लखनऊ। आइपीएस जय नारायण सिंह, पुलिस महानिदेशक पीएससी मुख्यालय लखरनऊ से पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर। आइपीएस नीलाब्जा चौधरी पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर से पुलिस महानिरीक्षक पीएससी मुख्यालय, लखनऊ। आइपीएस अशोक कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक, कुशीनगर से पुलिस अधीक्षक सीबीसीआइडी लखनऊ। आइपीएस राजीव नारायण मिश्र, पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद गौतमबुद्धनगर से पुलिस अधीक्षक, कुशीनगर। आइपीएस राजेश कुमार सक्सेना, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद औरेया से पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना, इलाहाबाद।

chat bot
आपका साथी