युवक को पीटा, वृद्ध माँ समेत 3 महिलाओं को भी नहीं बख्शा

ललितपुर ब्यूरो: सदर कोतवाली की चौकी सिविल लाइन चौकी क्षेत्र में स्थित काशीराम कॉलनि आइटीआइ में बीत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 01:40 AM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 01:40 AM (IST)
युवक को पीटा, वृद्ध माँ समेत 3 महिलाओं को भी नहीं बख्शा
युवक को पीटा, वृद्ध माँ समेत 3 महिलाओं को भी नहीं बख्शा

ललितपुर ब्यूरो:

सदर कोतवाली की चौकी सिविल लाइन चौकी क्षेत्र में स्थित काशीराम कॉलनि आइटीआइ में बीती रात आपसी रजिश के चलते नामजद आरोपियों ने एक युवक की पिटाई कर दी, बीच - बचाव को आई युवक की वृद्ध माँ समेत परिवार की तीन अन्य महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। कोतवाली पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोतवाली अंतर्गत आइटीआई कॉलनि के पास रहने वाले मुकेश पुत्र गनेश रैकवार ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को तहरीर देकर बताया कि वह रेलवे स्टेशन पर पानी की बोतलें बेचता है। बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह रेलवे स्टेशन पर था, इसी दौरान बगल के ब्लॉक में रहने वाली 1 रचना ने किसी काम से उसके छोटे भाई सुरेश को बुलाया, तब सुरेश रचना को लेकर घर वापस जा रहा था, तभी कॉलनि में रहने वाले बल्लू पहलवान, शिवम पुत्र बल्लू पहलवान, अन्नू एवं रिकू ने उसे रोक लिया तथा बेवजह गाली - गलौच करने लगे, सुरेश ने जब गालिया देने से रोका तो आरोपियों ने एक राय होकर लात - घूसों और लाठी डण्डों से मारपीट शुरू कर दी, सुरेश का मोबाइल भी छीन कर जमीन पर पटककर क्षतिग्रस्त कर दिया, शोरगुल सुनकर जब उसकी वृद्ध माँ रामकली, बहन सुनीता, एवं बृजेश बीच - बचाव को पहुची तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी, जिससे सभी लोग घायल हो गए, घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मारपीट में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाकर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी