जान से मारने की धमकी देकर माँगी रगदारी, केस दर्ज

ललितपुर: महरौनी अन्तर्गत ग्राम कंचनपुरा निवासी विशाल कुमार ने पाली थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 11:23 PM (IST)
जान से मारने की धमकी देकर माँगी रगदारी, केस दर्ज
जान से मारने की धमकी देकर माँगी रगदारी, केस दर्ज

ललितपुर: महरौनी अन्तर्गत ग्राम कंचनपुरा निवासी विशाल कुमार ने पाली थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि सोमवार को मंगल, गोपाल एवं शकर कबूतरा निवासीगण ग्राम रजौरा थाना ने उसे बछलापुर तिराहे पर रोककर जान से मारने की धमकी देकर 50 हजार रुपयों की माँग की। इकार करने पर गाली-गलौज कर लाठी-डण्डों से मारपीट की। थाना पाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 327, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जाँच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी