पुलिस अभिरक्षा से भागा कैदी, चन्द कदम पर दबोचा

ललितपुर ब्यूरो : जनपद न्यायालय परिसर में स्थित सुलभ शौचालय के नजदीक पुलिसकर्मियों को झटका देकर 1 क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 12:58 AM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 12:58 AM (IST)
पुलिस अभिरक्षा से भागा कैदी, चन्द कदम पर दबोचा
पुलिस अभिरक्षा से भागा कैदी, चन्द कदम पर दबोचा

ललितपुर ब्यूरो :

जनपद न्यायालय परिसर में स्थित सुलभ शौचालय के नजदीक पुलिसकर्मियों को झटका देकर 1 कैदी भाग निकला, जिसे चन्द कदम दूर पुलिसकर्मियों ने घेरकर दबोच लिया। बाद में अच्छी खासी मरम्मत करने के बाद उसे न्यायालय परिसर में बनी हवालात में बन्द कर दिया गया। हवालात डयूटि में तैनात पुलिस अब मामले को दबाने में जुटी हुई है।

जनपद न्यायालय परिसर में हवालात बनी हुई है। यहाँ 2 बैरकों में जेल से पेशी पर आने वाले बन्दियों को रखा जाता है। यहाँ से कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिसकर्मी बन्दियों को न्यायालय में पेश कराने ले जाते है। शनिवार दोपहर करीब सवा 3 बजे 1 बन्दी ने हवालात के नजदीक स्थित शौचालय जाने की बात पुलिसकर्मियों को बतायी। इस पर 2 सिपाही उसे पकड़कर शौचालय ले जा रहे थे। इससे पूर्व उसने अपने सारे कपड़े उतार दिये थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही पुलिसकर्मी बन्दी को शौचालय के गेट पर लेकर पहुँचे, तभी उसने पुलिसकर्मियों का हाथ झटक कर दौड़ लगा दी। यह देख हड़कम्प मच गया। बिना 1 पल गँवाये पुलिसकर्मियों ने घेराबन्दी कर उसे न्यायालय परिसर में ही दबोच लिया। बाद में उसकी मरम्मत कर हवालात में डाल दिया गया। यह सारा घटनाक्रम चन्द मिनटों में ही घटित हुआ। फिलहाल, हवालात प्रभारी ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी। वहीं जानकारी करने पर मीडिया से बन्दी का नाम छुपाने का प्रयास किया गया, जिससे स्पष्ट है कि पुलिस अब मामले को दबाने में लगी हुई है। यह कोई पहला मामला नहीं है, लगभग 3 माह पूर्व 2 शातिर अपराधियों ने भी पुलिस अभिरक्षा से भागने का प्रयास किया था, जिन्हे पुलिसकर्मियों ने घेराबन्दी कर दबोच लिया था। इस मामले में दोनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया था।

chat bot
आपका साथी