महिला ने टायर की दुकान से पार किए 37 हजार रुपये

ललितपुर: सिविल लाइन चौकी अन्तर्गत पेट्रोल पम्प के पास स्थित अपोल टायर की दुकान की गुल्लक से 1 महिला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Aug 2018 01:24 AM (IST) Updated:Sun, 26 Aug 2018 01:24 AM (IST)
महिला ने टायर की दुकान से पार किए 37 हजार रुपये
महिला ने टायर की दुकान से पार किए 37 हजार रुपये

ललितपुर: सिविल लाइन चौकी अन्तर्गत पेट्रोल पम्प के पास स्थित अपोल टायर की दुकान की गुल्लक से 1 महिला ने दिनदहाड़े 37 हजार रुपये पार कर दिए। दुकान के कर्मचारियों ने महिला को रगे हाथों रुपये उठाते हुए पकड़कर कोतवाली सदर के सुपुर्द कर दिया।

बस स्टैण्ड के नजदीक स्थित पेट्रोल पम्प के बगल में कन्हैया लाल शर्मा अपोलो टायर की दुकान संचालित करते है। शनिवार को ग्राम बाँसी का किसान टायर खरीदने के लिए दुकान पर आया। इस दौरान दुकानदार न होने कारण किसान ने कर्मचारियों को 37 हजार रुपये का भुगतान कर दिया, जिसे गुल्लक में रख दिया गया। इसके बाद जब कर्मचारी टायर रखने के लिए हाथठेला देखने चले गये, तभी पास में बैठी एक महिला ने मौके का फायदा उठाकर गुल्लक में रखे रुपये पार कर दिए, लेकिन कर्मचारियों ने उसे देख लिया और कोतवाली सदर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पकड़ी गई महिला नदीपुरा की निवासिनी है। पुलिस ने उसके खिलाफ अभियोग पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी