देश में प्रतिदिन तम्बाकू सेवन से होती 2739 मौतें

ललितपुर ब्यूरो : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ज़्िाला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में ज़्िाला स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 11:54 PM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 11:54 PM (IST)
देश में प्रतिदिन तम्बाकू सेवन से होती 2739 मौतें
देश में प्रतिदिन तम्बाकू सेवन से होती 2739 मौतें

ललितपुर ब्यूरो : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ज़्िाला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में ज़्िाला संयुक्त चिकित्सालय प्रागण में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें वक्ताओं ने तम्बाकू व तम्बाकू से तैयार उत्पादों से होने वाली हानि पर प्रकाश डाला। साथ ही लोगों से उनका सेवन न करने की अपील की गयी।

जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष वीएस पटेल के निर्देशानुसार जिला अस्पताल प्रागण में स्थित रैन बसेरा में कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्येन्द्र सिंह वर्मा की मौजूदगी में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में कानून की जानकारी के साथ-साथ तम्बाकू से होने वाली हानियों के बारे में विस्तार से बताया गया। कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि तम्बाकू का सेवन हर रूप में कष्टदायक है। इसके सेवन से मनुष्य के तन-मन-धन तीनों को नुकसान होता है। जिससे समाज में अस्वस्थ लोग बोझ बनकर रह जाते है। यही नहीं उन्हे कैंसर जैसी कई जानलेवा बीमारिया अपना शिकार बना लेती है। उन्होंने सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 के प्रावधानों के सम्बन्ध में भी लोगों को जानकारिया देकर जागरुक किया। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर इस वर्ष तम्बाकू और हृदय रोग से सम्बन्धित बीमारियों और उनके निदान के प्रति लोगो को जागरुक करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि देश में प्रतिदिन 2739 लोग तम्बाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों के कारण कैंसर व अन्य बीमारियों से दम तोड़ देते है। देशभर में 10 करोड़ से ज्यादा लोग सिगरेट व बीड़ी का उपयोग करते है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.संजय वासवानी ने जिला अस्पताल में तम्बाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों के निदान को उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया व तम्बाकू छोड़ने के विभिन्न तरीके भी बताये। उन्होंने कहा कि एनसीडी सैल में बीमारियों के निदान व उपचार की सुविधा उपलब्ध है। तम्बाकू के सेवन से फेफड़ों की बीमारी, मधुमेह व हृदय सम्बन्धी बीमारिया होती है। इस मौके पर डॉ.पवन सूद, डॉ.मंजूलता यादव, डॉ.सौरभ देवलिया, डॉ.रुद्रप्रताप सिंह, डॉ.अमित कौशिक, राजीव कुमार जैन, नीरज कुमार दुबे, संजय त्रिपाठी, मोहिनी शर्मा, निरपत सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह, विनोद कुमार जैन, अयूब खान आदि मौजूद रहे। संचालन नेमिकुमार जैन ने किया। इस अवसर पर लोगों को तम्बाकू से होने वाले नुकसान व बचाव से सम्बन्धित निशुल्क प्रचार सामग्री वितरित की गयी।

chat bot
आपका साथी