फोटो- 2

बाँसी (ललितपुर) : कस्बा के मजरा खिरकन में खरखरी नदी के नाले की पुलिया के किनारे की मिट्टी पिचिंग के

By Edited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 01:41 AM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 01:41 AM (IST)
फोटो- 2
फोटो- 2

बाँसी (ललितपुर) : कस्बा के मजरा खिरकन में खरखरी नदी के नाले की पुलिया के किनारे की मिट्टी पिचिंग के अभाव में पूरी तरह बह गई है। इससे नाले के दूसरी तरफ बारह एकड़ की कृषि भूमि तक कृषि वाहन नहीं पहुच पा रहे हैं। किसान बमुश्किल अपने खेतों तक पहुच पा रहे हैं। 21 लाख रुपये से निर्मित पुलिया गैर उपयोगी साबित हो रही है।

ग्राम बासी से दो किमी की दूरी पर स्थित मजरा खिरकन के पास से खरखरी नाला निकला है। इस नाले के दूसरी तरफ लगभग बारह एकड़ की कृषि भूमि है। जिला पंचायत द्वारा इस नाले पर वर्ष 2011 में 21 लाख रुपये से स्वीकृत पुलिया का निर्माण कराया गया था, लेकिन पुलिया निर्माण के दौरान मानकता का ध्यान नहीं रख गया, न ही पिचिंग की गई। इस कारण पुलिया निर्माण के दूसरे वर्ष ही पुलिया के एक किनारे की मिट्टी पूरी तरह बह गयी। ठेकेदार द्वारा अपनी कमी को छिपाने के लिए थोड़ी बहुत मिट्टी डालकर काम चलाऊ रास्ता तैयार कर खानापूर्ति कर दी गई, लेकिन एक वर्ष बाद पुन: इस नाले की पूरी मिट्टी बह गई। इस कारण किसानों के कृषि वाहन निकल पाना पूरी तरह बंद हो गया। इतना ही नहीं, पैदल भी नाले के दूसरी तरफ पहुँच पाना बहुत दूभर होता है। ग्रामीण द्वारा नाले को शीघ्र ठीक कराए जाने एवं इस कार्य की जाच कराये जाने की माग की गई है।

chat bot
आपका साथी