तहसील पाली से दस और गाँव हटाने की माँग

ललितपुर: नवगठित तहसील पाली से हटाए जाने की माँग करने वाले गाँवों की संख्या बढ़ती जा रही है। ग्रामीणो

By Edited By: Publish:Wed, 22 Jul 2015 12:29 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2015 12:29 AM (IST)
तहसील पाली से दस और गाँव हटाने की माँग

ललितपुर: नवगठित तहसील पाली से हटाए जाने की माँग करने वाले गाँवों की संख्या बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले तहसील मुख्यालय महरौनी जाने में 10 किलोमीटर के वजाय अब पाली तहसील 50 किलोमीटर तक दूर पड़ रही है। इस पर तीन-तीन बस भी बदलना पड़ रही है। इससे लोगों को अतिरिक्त समय व धन खर्च हो रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ग्राम बनयाना, महारा, पुरा, अर्जुनखिरिया, गदौरा, धौलपुरा, सत्तू, वारचौन, गदनपुर, बड़रिया, गुढ़ा, ककरुवा आदि गाँवों को तहसील महरौनी में ही रहने की माँग की है। ज्ञापन पर किसान नेता इमरत सिंह पटेल, सुरेन्द्र नेता के नाम बताए गए।

---

chat bot
आपका साथी