निर्वाचन आयोग के निर्देशों का हो पालन

ललितपुर ब्यूरो : जिला मैजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी जुहैर बिन सगीर की अध्यक्षता में 28 मई को

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 12:17 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 12:17 AM (IST)
निर्वाचन आयोग के निर्देशों का हो पालन

ललितपुर ब्यूरो :

जिला मैजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी जुहैर बिन सगीर की अध्यक्षता में 28 मई को कलेक्टरेट सभागार में पंचायत मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करे। मतदान स्थलों का भौतिक सत्यापन कर रास्तों की स्थिति से भी अवगत कराया जाये।

उन्होंने उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार/अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर जनसंख्या के सापेक्ष मतदाताओं की संख्या का अनुपात जनपद के अनुपात के निकटतम बनाये रखने हेतु निर्देश बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को दें। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि परिसीमन की कार्यवाही से पूर्णरूपेण अप्रभावित अर्थात परिसीमन में शून्य परिवर्तन वाली ग्राम पंचायतों की विकासखण्ड वार सूची 29 मई तक समस्त उप जिलाधिकारियों एवं बीएसए को उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिसीमन पूर्व एवं पश्चात वार्डवार मतदाताओं के क्रमाँक की सूचना संबंधी कार्यालय द्वारा अपेक्षित प्रारूप पर सूचना तैयार कर तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) को उपलब्ध करायें, ताकि नई ग्राम पंचायतों में मतदाताओं की शिफ्टिग का कार्य समय पर पूरा किया जा सके।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि बीएलओ के क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई भी परिवर्तन न किया जाये और न ही उनका समायोजन/स्थानान्तरण अन्यत्र किया जाये। जनपद के समस्त मतदान स्थलों//मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर मुख्य सड़क से संबंधित मतदान स्थल तक रास्तों की स्थिति से अवगत कराया जाये। तहसील व विकासखण्ड स्तर पर शिकायत प्रकोष्ठ का गठन करे, जिसमें कर्मचारियों की तैनाती की जाये। तैनात कर्मचारियों के पास बीएलओ के नाम, मोबाइल नंबर, आवण्टित क्षेत्र एवं पुनरीक्षण से संबंधित अन्य अभिलेख होना जरूरी है। अधिकारी अपने स्तर से बीएलओ के कार्य की जाँच प्रत्येक 4 दिन में करे तथा पंचायत निर्वाचक नामावली की नियमावली तथा आयोग से प्राप्त निर्देशों का गम्भीरता से पालन करे। एसडीएम/तहसीलदार अधीनस्थ ग्राम पंचायतों में मतदाता-जनसंख्या अनुपात 60 प्रतिशत से कम एवं 75 प्रतिशत से अधिक वाली ग्राम पंचायतों/बीएलओ के कार्यो पर कड़ी नजर रखें। बीएलओ को किट 31 मई तक वितरित कर दी जाये। इस दौरान प्रभारी अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय एमके त्रिवेदी, एसडीएम सदर पूनम निगम, महरौनी रमेशचन्द्र, तालबेहट अमिताथ यादव, बीएसए विनोद कुमार मिश्रा, डीपीआरओ, सहायक निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, तहसीलदार, बीडीओ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी