10वीं की 6000 कॉपियों का मूल्यांकन बाकी

ललितपुर ब्यूरो : हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याँकन राजकीय इण्टर कॉलेज में

By Edited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 12:54 AM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 12:54 AM (IST)
10वीं की 6000 कॉपियों का मूल्यांकन बाकी

ललितपुर ब्यूरो :

हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याँकन राजकीय इण्टर कॉलेज में 11 अपै्रल शुक्रवार से किया जा रहा है। मूल्याँकन कार्य 17 अपै्रल तक पूर्ण करना था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। तमाम कोशिशों के बावजूद भी 10वीं की 6000 कॉपियाँ चैक होने से रह गई, जबकि इण्टरमीडिएट की लगभग सभी कॉपियाँ जाँच ली गई।

गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद मूल्याँकन शुरू हो गया है। राजकीय इण्टर कॉलेज को मूल्याँकन केन्द्र बनाया गया है, जहाँ सूबे के विभिन्न जनपदों से अलग-अलग विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याँकन किया गया। इस दफा हाईस्कूल की 1 लाख 1 हजार 119 और इण्टरमीडिएट की 66 हजार 669 कॉपियाँ चैक होने के लिये आवण्टित की गई थीं। इस कार्य के लिये 17 अपै्रल तक का समय निर्धारित किया गया था। मूल्याँकन के पहले ही दिन से वित्त विहीन शिक्षकों के अलावा माध्यमिक शिक्षक संघ के विभिन्न गुटों ने बहिष्कार किया। इसी का नतीजा रहा कि मूल्याँकन प्रभावित हो गया। आलम यह रहा कि 9वें दिन मूल्याँकन बहिष्कार हुआ तब तक आधी से भी कम कॉपियों का मूल्यांकन हो पाया। बहिष्कार के बाद मूल्याँकन में गति आई और ऐतिहासिक रूप से कॉपियों की चेकिंग की गई। हालाँकि मूल्यांकन की अवधि भी बढ़ाई गई। जिला विद्यालय निरीक्षक/नियंत्रक गजेन्द्र कुमार ने हर दिन मूल्याकन केन्द्र पहुचकर जायजा लिया और मूल्याँकन में गति लाने के निर्देश दिये। तमाम कोशिशों का ही नतीजा रहा कि 17 अपै्रल तक इण्टरमीडिएट के सभी विषयों की कॉपियाँ चैक हो गई जबकि 10वीं की 6000 कॉपियों का मूल्यांकन होना बाकी रह गया। बताया जा रहा है कि दो दिन के भीतर उक्त सभी कॉपियाँ चैक कर ली जायेंगी।

chat bot
आपका साथी