शादी योग्य युवक-युवतियों ने दिया परिचय

- दो दिवसीय परिचय सम्मेलन सम्पन्न ललितपुर ब्यूरो : विवाह योग्य युवक-युवतियों का एक मंच से परिचय

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 02:15 AM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 02:15 AM (IST)
शादी योग्य युवक-युवतियों ने दिया परिचय

- दो दिवसीय परिचय सम्मेलन सम्पन्न

ललितपुर ब्यूरो :

विवाह योग्य युवक-युवतियों का एक मंच से परिचय कराकर उनके दहेज रहित विवाह सम्पन्न कराने के सामाजिक उद्देश्य से आयोजित परिचय सम्मेलन तो भव्य रहा, लेकिन मंच पर आने वाली महिला प्रत्याशियों का टोटा रहा। शानदार मंच पर एक युवती की माँ ने आकर परिचय दिया।

जैन अहिसा मंच के तत्वावधान में स्टेशन रोड स्थित एक विवाहघर में युवक-युवती परिचय सम्मेलन के दूसरे दिवस विभिन्न साँस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन विभिन्न शहरों व प्रान्तों से आये 41 युवक-युवतियों का परिचय दिलाया गया।

सेठ चम्पालाल नौहरकलाँ, सुरेश चन्द्र जैन, आकाश जैन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के बाद आयोजन शुरू हुआ। चित्र अनावरण सिरोन क्षेत्र अध्यक्ष हीरालाल खजुरिया ने किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि ऐसे सम्मेलन में वर-वधु का ही नहीं, अपितु दो परिवारों का मिलाप होता है। दिगम्बर जैन समाज समिति के अध्यक्ष इजी.अनिल जैन अंचल, महामन्त्री डा.अक्षय टड़ैया को सम्मानित किया गया। सम्मेलन के प्रथम दिवस देर शाम कन्या भ्रूण हत्या पर एक एकाकी का प्रदर्शन किया गया, तो वहीं देर रात तक लोग अपने-अपने पुत्र-पुत्री की कुण्डिलयों का मिलान करते रहे। मंच से मध्य प्रदेश के विदिशा जनपद के संकल्प सिंघई ने अपना परिचय दिया, तो वहीं भोपाल निवासी मयंका जैन की माँ सामने आयीं। बाद में अतिशा जैन, साकेत विदिशा, निशि खनियाधाना, अनूप, नितिन जैन, स्वाति सिंघई, प्रवीण जैन के अलावा अन्य युवक-युवतियों ने अपना-अपना परिचय दिया। इस अवसर पर दादू समूह जबलपुर के संयोजक प्रशान्त जैन के नेतृत्व में वीरेन्द्र जैन पडवार, मंजुला जैन, प्रीति जैन ने मंगलचारण किया। जैन अहिसा मंच अध्यक्ष शीलचंद्र सराफ, उपाध्यक्ष जिनेन्द्र पंसारी, मीडिया प्रभारी राहुल जैन, संयोजक मुकेश बुखारिया, अक्षय अलया, सुरेन्द्र जैन भोपाल, अभय जैन मोनू, देवेन्द्र सिंघई, संजीव सौंरया, ललित जैन लल्लू, राकेश अनौरा, प्रभात लागौन, शान्त लकी, चन्द्रकान्त जैन, कैलाश जैन, अनिल जैन, अनीता मोदी, सीमा बबीना, सुषमा बुखारिया, ममता लकी आदि मौजूद रहे। संचालन मनोज बबीना व जबलपुर की मंजुला जैन ने संयुक्त रूप से किया।

chat bot
आपका साथी