मरीजों के उपचार में न बरतें कोताही

ललितपुर ब्यूरो : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्येन्द्र कुमार ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय में स्थाप

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 01:09 AM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 01:09 AM (IST)
मरीजों के उपचार में न बरतें कोताही

ललितपुर ब्यूरो : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्येन्द्र कुमार ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय में स्थापित एनसीडी सेल एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिये। साथ ही उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत भी दी।

जिला चिकित्सालय (पुरुष) में एनपीसीडीसीएस व एनपीएचसीई (एनसीडी सेल) का गठन किया गया है, जहाँ हृदय, डायबिटीज जैसे गम्भीर रोग से पीड़ित मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कार्यक्रम के व्यवस्थित संचालन को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संविदा आधार पर चिकित्सक, फिजियोथैरेपिस्ट, लैब टैकन्ीशियन, काउसलर, नर्स और अटेण्डेण्ट की तैनाती की गई है। यूनिट में मरीजों के उपचार के अलावा फिजियोथैरेपी के लिये भी आधुनिक उपकरण उपलब्ध है। एनसीडी सेल की हकीकत जानने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्येन्द्र कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरुष) डॉ. आर.पी.सिंह की मौजूदगी में औचक निरीक्षण किया। वह सबसे पहले चिकित्सक कक्ष पहुँचे। उन्होंने फिजियोथैरेपी यूनिट का मुआयना किया, जहाँ डॉ. सौरभ देवलिया और डॉ. रिजु दुबे से मरीजों के उपचार और संख्या के बारे में जानकारी ली। लैब टेकिन्शियन नीरज दुबे और काउसलर नीरज जैन से ब्लड शुगर की जाँच और ईसीजी के बारे में सवाल किये। उन्होंने वॉर्ड का भी अवलोकन किया। सीएमओ ने मरीजों की संख्या बढ़ाने के मकसद से फिजियोथैरेपिस्ट को निर्देशित किया कि वह रोजाना वॉडर््स का भ्रमण कर सीएमएस को जानकारी दें कि कितने मरीज एनसीडी सेल भेजे जा सकते है।

इसके अलावा पर्चा काउण्टर पर मरीजों को एनसीडी सेल की जानकारी देने के भी निर्देश दिये। उन्होंने 15 दिन के भीतर फीडबैक देने हेतु भी निर्देशित किया। सीएमओ को अवगत कराया गया कि एनसीडी सेल के नोडल अधिकारी/एसीएमओ डॉ.मुकेश दुबे के प्रयास से सेल की व्यवस्थाओं में निरजन सुधार हो रहा है। सीएमओ ने पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) का भी जायजा लिया, जहाँ तैनात नर्स से भर्ती बच्चों और पलंग की जानकारी ली। बताया गया कि 3-4 माह से बजट के अभाव में उधार से काम चलाते हुये सामग्री मंगाई जा रही है। साथ ही लाभार्थियों को भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। इस पर सीएमओ ने आश्वस्त किया कि जल्द ही बजट उपलब्ध कराया जायेगा। सीएमएस ने स्टाफ नर्स की कमी से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरतें। इस दौरान डॉ. विजय द्विवेदी, मोहिनी शर्मा, अनिल परिहार भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी