दाँत तोड़े, कुल्हाड़ी से हाथ की अंगुली काटी

ललितपुर ब्यूरो : पुलिस अधीक्षक के तमाम प्रयासों के बावजूद भी थानों व चौकियों में पुलिस के रवैये में

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 01:08 AM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 01:08 AM (IST)
दाँत तोड़े, कुल्हाड़ी से हाथ की अंगुली काटी

ललितपुर ब्यूरो : पुलिस अधीक्षक के तमाम प्रयासों के बावजूद भी थानों व चौकियों में पुलिस के रवैये में रत्ती भर भी बदलाव नहीं आ रहा है। अभी भी पीड़ितों को रिपोर्ट लिखाने के लिए पुलिस के आलाअफसरों की गणेश परिक्रमा करनी पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला गुरूवार को देखने को मिला, जिसमें कस्बा धौर्रा का एक ग्रामीण अपने हाथ की कटी अंगुली लेकर अपर पुलिस अधीक्षक के दरबार में पेश हुआ। एएसपी के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि कार्यवाही की माँग को लेकर जब वह चौकी धौर्रा पहुँची, तो पुलिसकर्मियों ने उससे अवैध रूप से पाँच हजार रुपयों की भी माँग की।

थाना जाखलौन अन्तर्गत कस्बा धौर्रा निवासी कलावती पत्‍‌नी दशरथ कुशवाहा ने अपर पुलिस अधीक्षक दयानन्द मिश्र को दिये प्रार्थनापत्र में बताया कि 19 नवम्बर की शाम 6 बजे वह अपने घर पर बैठी हुयी थी। इसी बीच कस्बे के ही प्रीतम पुत्र खिलान कुशवाहा अपनी पत्‍‌नी सेवकुंवर व पुत्र महेन्द्र गालीगलौज करते हुए उसके घर में घुस आये। उसने जब गालीगलौज करने का विरोध किया, तो सभी ने उसकी लातघूंसों से मारपीट शुरू कर दी। चीखपुकार सुनकर पति ने जब उसे बचाने का प्रयास किया, तो हमलावरों ने पति को भी पीट दिया। इस दौरान हमलावर प्रीतम ने उसकी दाहिने हाथ की अंगुली दाँतों से काट ली तथा लातघूंसों से उसे जमकर पीटा गया। बीच-बचाव करने पर प्रीतम ने उसके पति दशरथ के मुँह पर पत्थर मारकर आगे के दो दाँत तोड़ दिये। इतना ही नहीं, हमलावर ने कुल्हाड़ी से पति के बाँये हाथ की अंगुली काट डाली, इससे खून का फुब्बारा फूट पड़ा। घटना को अंजाम देकर सभी हमलावर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये। पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति के साथ कटी हुयी अंगुली लेकर चौकी धौर्रा गयी। आरोप है कि यहाँ उससे अवैध रूप से पाँच हजार रुपयों की माँग की गयी। इसके बाद वह थाना जाखलौन आयी, लेकिन एक नहीं सुनी गयी। उसे पुलिस कप्तान के पास जाने की कहकर टरका दिया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एएसपी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को मामला दर्ज करने के आदेश दिये। साथ ही जाखलौन व धौर्रा पुलिस को जमकर फटकार लगायी। कोतवाली सदर पुलिस ने पीड़िता कलावती की तहरीर पर हमलावर प्रीतम, महेन्द्र व सेवकुंवर निवासीगण कस्बा धौर्रा थाना जाखलौन के खिलाफ धारा 452, 323, 324, 326, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया। चूँकि घटना जाखलौन थाना क्षेत्र में घटित हुयी है। पुलिस ने निल पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना के लिए थाना जाखलौन भेज दिया।

chat bot
आपका साथी