फरार हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

By Edited By: Publish:Mon, 18 Aug 2014 01:17 AM (IST) Updated:Mon, 18 Aug 2014 01:17 AM (IST)
फरार हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

ललितपुर ब्यूरो : कोतवाली अन्तर्गत अन्तर्राज्यीय बस स्टैण्ड पर 25 जून की देर रात उड़ीसा की महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को पुलिस ने शनिवार की देर शाम देवगढ़ रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे जेल भेज दिया।

बताते चलें कि अन्तर्राज्यीय बस स्टैण्ड पर बीते कुछ माह से उड़ीसा की एक महिला भीख माँगकर अपना गुजारा करती थी। वह बस स्टैण्ड पर ही रात गुजारती थी। 26 जून की सुबह बस स्टैण्ड के पास एक कोने में उसका शव पड़ा पाया गया था। हत्यारों ने निर्ममतापूर्वक उसका सिर कुचलकर उसे मौत के घाट उतारा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुँच गये थे। इस मामले में पुलिस ने शहर के मोहल्ला घुसयाना निवासी कोमल पुत्र किशनलाल की तहरीर पर सन्तोष पुत्र अल्फ्रेड ईसाई व सन्तोष ग्वाला पुत्र बिहारीलाल के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। 2 जुलाई को पुलिस ने आरोपी सन्तोष ग्वाला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि फरार सन्तोष ईसाई की तलाश में पुलिस ने छापामारी तेज कर दी थी। शनिवार की शाम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मंगला प्रसाद तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर शहर के देवगढ़ रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। बाद में कोतवाली लाकर पुलिस ने उससे पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी