दसवां संस्कार में शामिल हुआ परिवार, ग्रामीणों ने संभाला धरना

पूर्व विधायक निरवेंद्र कुमार मुन्ना के असामयिक निधन के बाद चल रहे धरने पर बुधवार को ग्रामीण बैठे। परिजन बुधवार को दसवां संस्कार कार्यक्रम में व्यस्त रहे तो ग्रामीणों ने धरना जारी रखा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:03 AM (IST)
दसवां संस्कार में शामिल हुआ परिवार, ग्रामीणों ने संभाला धरना
दसवां संस्कार में शामिल हुआ परिवार, ग्रामीणों ने संभाला धरना

लखीमपुर: पूर्व विधायक निरवेंद्र कुमार मुन्ना के असामयिक निधन के बाद चल रहे धरने पर बुधवार को ग्रामीण बैठे। परिजन बुधवार को दसवां संस्कार कार्यक्रम में व्यस्त रहे तो ग्रामीणों ने धरना जारी रखा। भूमि विवाद के दौरान हुई पूर्व विधायक निरवेंद्र कुमार मुन्ना की मौत के बाद परिवारीजन ने निवर्तमान सीओ कुलदीप कुकरेती के खिलाफ कार्रवाई करने व नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरना शुरु किया था जो आज दसवें दिन भी जारी रहा। चूंकि बुधवार को पूर्व विधायक का दसवां संस्कार था, इसलिए पूरा परिवार उसी कार्यक्रम में व्यस्त रहा तो ग्रामीणों ने धरने पर पहुंच कर उसे जारी रखा। इस दौरान भाकपा माले की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा अधिकारी अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पर पहुंची और उसे समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि भाकपा माले जब तक दोषियों को सजा नहीं दिलवा देती है तब तक अनशन को पूरा सहयोग करेगी। इस दौरान आरडी राय, सुशील त्रिवेदी, रामचंद्र शुक्ला, सिद्धार्थ पांडेय, अभिनय दीक्षित, रोहित दीक्षित, कमल पांडेय, मोनू मिश्रा, सौरव मिश्रा,आलोक सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी