कृषि सुधार बिल समेत अन्य मुद्दों पर हल्ला बोल

केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि सुधार बिल को विपक्षी दल किसान विरोधी बता रहे हैं। सपा भाकपा (माले) भाकियू समेत अन्य दलों ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 10:44 PM (IST)
कृषि सुधार बिल समेत अन्य मुद्दों पर हल्ला बोल
कृषि सुधार बिल समेत अन्य मुद्दों पर हल्ला बोल

लखीमपुर : केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि सुधार बिल को विपक्षी दल किसान विरोधी बता रहे हैं। इसको लेकर सोमवार को सपा समेत अन्य विपक्षी दलों ने हल्ला बोल दिया।

समाजवादी पार्टी द्वारा शहीद नसीरुद्दीन मेमोरियल मैदान में जोरदार प्रदर्शन किया गया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष मोहम्मद कयूम खान, एमएलसी आनंद भदौरिया, पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा, रामसरन की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। सपाई ज्ञापन सौंपने के लिए शहीद नसीरुद्दीन मैदान से बाहर निकले, जहां उनकी पुलिस के साथ जोरदार झड़प और धक्का-मुक्की हुई। एसडीएम सदर ने मौके पर आकर पार्टी पदाधिकारियों से ज्ञापन लिया। इस दौरान रामपाल यादव, अजय सिंह, मुन्ना यादव, अभय वर्मा, अमित वर्मा, श्रीराम दलित, पराग दत्त गुप्ता, पारुल गुप्ता समेत कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले ने नसीरुद्दीन मौजी भवन परिसर में केंद्र सरकार के अध्यादेश का पुतला दहन किया गया। माले नेता कृष्णा अधिकारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने खेत और खेती को बड़े कॉरपोरेट के हवाले कर दिया है। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को भाकपा माले कार्यकर्ता किसान भाइयों के साथ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। भाकपा ने भी कृषि सुधार बिल के खिलाफ नसीरुद्दीन भवन में धरना दिया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है।

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने किसानों के साथ मिलकर आंबेडकर पार्क में धरना दिया। जिलाध्यक्ष बाबा सर्वजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार से किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों व आमजन को बड़ी उम्मीदें थीं। सरकार के क्रिया कलाप टीवी चैनलों और अखबारों तक ही सीमित हैं, जमीनी हकीकत कुछ और है।

मोहम्मदी : सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम स्वाति शुक्ला को सौंपा। इस दौरान पूर्व मंत्री आरए उस्मानी, नगर अध्यक्ष इकरार खां, मुईज खां, रामकैलाश यादव, सगीर आलम सिद्दीकी, रिजवान, संतोष दीक्षित सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

मितौली : पूर्व विधायक सुनील कुमार के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन कर राज्यपाल संबोधित ज्ञापन एसडीएम दिग्विजय सिंह को सौंपा।

धौरहरा : सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पूर्व मंत्री यशपाल चौधरी के नेतृत्व में एकत्र सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की गलत नीतियों को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में पूर्व चेयरमैन राजीव जायसवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विकास यादव, वरुण चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष पंकज साहू मौजूद रहे।

गोलागोकर्णनाथ : पूर्व विधायक विनय तिवारी की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने सदर चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विजय पाठक, अशोक वर्मा, वारिस अली अंसारी, रसिक तिवारी, नितिन तिवारी, सत्य राम वर्मा, आकाश लाला, रजत गुप्ता, पंकज लाला, अमन यादव, प्रभात गुप्ता सहित तमाम सपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी व महिलाएं शामिल रहे। एसडीएम अखिलेश यादव ने सदर चौराहे पर पहुंचकर ज्ञापन लिया।

chat bot
आपका साथी