शार्ट शर्किट से लगी आग, तीन दुकानें राख

By Edited By: Publish:Mon, 15 Sep 2014 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 15 Sep 2014 09:25 PM (IST)
शार्ट शर्किट से लगी आग, तीन दुकानें राख

लखीमपुर: शहर की सब्जी मंडी में शार्ट शर्किट से लगी आग में तीन दुकानें जलकर राख हो गई। इसमें करीब छह लाख से अधिक रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इस घटना में दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख के ढेर में तबदील हो गया।

सब्जी मंडी में लिटिल गुप्ता की पान मसाला की थोक की दुकान है। रविवार की शाम वह दुकान बंद करके घर गए थे। रात में शार्ट शर्किट में आग लग गई आग इतनी विशाल थी। कि उसने अपनी चपेट में पड़ोस की दो ओर दुकानों को ले लिया। शार्ट शर्किट से आग करीब रात 12 बजे लगी है। दुकान में पांच लाख रुपये कीमत का पान मसाला और फर्नीचर जलकर राख हो गया। इनकी दुकान के पड़ोस में रामासरे गुप्ता की दुकान है, रामासरे झाड़ू थोक में बेचते हैं। इनकी दुकान में 20 हजार रुपये कीमत का सामान रखा था। इसके अलावा नीरज गुप्ता की परचून की दुकान थी। आग की चपेट में आ गई। दुकान में रखा पचास हजार से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पाकर रात में फायर बिग्रेड पहुंची, लेकिन तब तक सामान राख के ढेर में तब्दील हो चुका था।

chat bot
आपका साथी