अनाधिकृत पार्किंग से आए दिन लगता है शहर में जाम

में दो से तीन के बीच और कई बार शाम को भी सात बजे के आसपास यहां लंबी जाम टेंपो वालों के कारण दिखाई देती है, लेकिन नगरपालिका परिषद ने अभी तक इनके लिए कोई प्रबंध नहीं किया है। --------------------------------------- नियम उलंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई इस बारे में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी का कहना है कि हीरालाल धर्मशाला के सामने मीनार मस्जिद के नीचे खड़े होकर टेंपो सवारी भर सकते हैं, लेकिन यदि वे ओवर ब्रिज के नीचे और पूरी सड़क पर अनाधिकृत रूप से खड़े देखे जाएंगे तो उन पर कार्रवाई होगी। अभियान चलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 11:34 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 11:34 PM (IST)
अनाधिकृत पार्किंग से आए दिन लगता है शहर में जाम
अनाधिकृत पार्किंग से आए दिन लगता है शहर में जाम

लखीमपुर : शहर की सड़कों पर लगने वाले जाम के लिए काफी हद तक जिम्मेदार अनाधिकृत पार्किंग है। नगर पालिका परिषद ने टेंपो, ऑटो तथा ई- रिक्शा चालकों को लाइसेंस तो दे दिया, लेकिन इनकी पार्किंग कहीं निश्चित नहीं की। परिणाम स्वरुप यह शहर के किसी भी हिस्से में खड़े होकर सवारी भरते हैं और कहीं से 15 मिनट बाद यह वहां खड़े रहते हैं। जिसके चलते शहर की सड़कों पर जाम लगता है।

हीरालाल धर्मशाला से बस स्टैंड जाने वाले मार्ग को ही लें। इस जगह पर ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर सामने मीनार मस्जिद की दुकानों तक करीब 50 मीटर का एरिया ई-रिक्शा तथा टेंपो से घिरा रहता है। दोपहर के वक्त तो यहां आठ से 10 टेंपो एक साथ खड़े रहते हैं। जिसके चलते लोगों को आवागमन में दिक्कतें होती है। इस दौरान यहां निकलने वाले लोग कई बार जाम में फंस जाते हैं। टेंपो और ई-रिक्शा वाले जहां तहां कहीं भी सवारियां उतारते हैं और भरते हैं। आस-पास के दुकानदारों के द्वारा कई बार मना करने पर यहां झगड़े तक की नौबत आ जाती है। इसी तरह रेलवे स्टेशन के सामने की वह जगह जहां से ओवरब्रिज की शुरुआत होती है।आधा पुल तक दूर तक खड़े होकर टेंपो और ई रिक्शा सवारी भरते हैं। जिससे भी जाम लगती है। आधे आधे घंटे तक खड़े टेंपो बाईपास के लिए सवारी भरते रहते हैं। सुबह 11 से 12 बजे के बीच दोपहर में दो से तीन के बीच और कई बार शाम को भी सात बजे के आसपास यहां लंबी जाम टेंपो वालों के कारण दिखाई देती है, लेकिन नगरपालिका परिषद ने अभी तक इनके लिए कोई प्रबंध नहीं किया है।

---------------------------------------

नियम उलंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

इस बारे में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी का कहना है कि हीरालाल धर्मशाला के सामने मीनार मस्जिद के नीचे खड़े होकर टेंपो सवारी भर सकते हैं, लेकिन यदि वे ओवर ब्रिज के नीचे और पूरी सड़क पर अनाधिकृत रूप से खड़े देखे जाएंगे तो उन पर कार्रवाई होगी। अभियान चलेगा।

chat bot
आपका साथी