साकार हो रहा 'न्यू लंदनपुर' टाउनशिप का सपना

गोला ब्लॉक की ग्राम पंचायत लंदनपुर में 26 भूमिहीन परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:00 PM (IST)
साकार हो रहा 'न्यू लंदनपुर' टाउनशिप का सपना
साकार हो रहा 'न्यू लंदनपुर' टाउनशिप का सपना

लखीमपुर : गोला ब्लॉक की ग्राम पंचायत लंदनपुर में 26 भूमिहीन परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास एक ही स्थान पर बनवाए जा रहे हैं। सीडीओ अरविद सिंह ने शहरी कालोनियों की तर्ज विकसित हो रहे कॉलोनी को न्यू लंदनपुर का नाम दिया है।

यहां रहने वाले लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। सीडीओ ने लंदनपुर पहुंचकर यहां विकास कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों से प्रगति जानी।

लंदनपुर ग्रंट के 26 ऐसे लोगों के प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनके पास आवास बनाने की जमीन नहीं थी। सीडीओ के प्रयास से आवास के लिए तहसील से पट्टा करवाया गया। सीडीओ ने बताया कि विकास प्राधिकारण की तर्ज पर बन रही इस कालोनी का नाम न्यू लंदनपुर टाउनशिप रखा गया है। यहां आवास बनने के साथ ही सभी घरों में सौभाग्य योजना से बिजली कनेक्शन, उज्ज्वला से गैस और राशन कार्ड बनवाए जाएंगे। आयुष्मान योजना से सभी के गोल्डन कार्ड बनेंगे। हर घर में शौचालय और पेयजल के लिए पाइप लाइन डलवाई जाएगी। इसके अलावा सभी पात्रों को पेंशन, श्रम विभाग में पंजीकरण, महिलाओं के समूह गठित कराए जा रहे हैं। गोट शेड, कैटल शेड आदि बनवाए जा रहे हैं। आवास के बाहर रोड पर इंटरलॉकिग लगवाई जाएगी। कालोनी का गेट भी बनेगा। सड़क के दोनों ओर पौधरोपण कराया जाएगा। सीडीओ के निरीक्षण में कुछ आवास अधूरे मिले इस पर इन आवासों को तीन दिन में पूरा करने का निर्देश दिया गया।

प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास की पहली कालोनी

लंदनपुर गांव में बनने वाली यह प्रदेश की पहली कालोनी होगी। इससे पहले कहीं पर लाभार्थियों को एक साथ बसाकर उन्हें शासन की सभी योजनाओं से आच्छादित नहीं किया गया है। इससे पहले खीरी जिले में ही मुख्यमंत्री आवासों के लाभार्थियों को एक साथ बसाया गया है।

chat bot
आपका साथी