कृषि विभाग के कर्मचारी के घर लाखों की चोरी

सदर कोतवाली इलाके में कृषि विभाग के कर्मचारी के घर में चोरों ने जेवरों समेत लाखों का माल पार कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 10:43 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 10:43 PM (IST)
कृषि विभाग के कर्मचारी के घर लाखों की चोरी
कृषि विभाग के कर्मचारी के घर लाखों की चोरी

लखीमपुर : सदर कोतवाली इलाके में कृषि विभाग के कर्मचारी के घर में चोरों ने जेवरों समेत लाखों का माल पार कर दिया।

घटना सदर कोतवाली की पुलिस चौकी एलआरपी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छाउछ की है। कृषि प्रसार भवन में लिपिक अनूप अवस्थी वहीं आवासीय परिसर के सरकारी मकान में परिवार समेत रहते हैं। गुरुवार को दिन में तकरीबन तीन बजे ये परिवार के साथ बाजार खरीदारी करने चले गए। इसबीच घर में ताला तोड़कर चोर घुस गए। जेवर व लाखों का कीमती सामना ले गए। देर शाम जब अनूप अवस्थी व उनका परिवार बाजार से वापस आया तो घर का ताला टूटा मिला। एलआरपी पुलिस चौकी से थोड़ी ही दूरी पर हुई चोरी की इस वारदात से आसपास के लोगों में भी दहशत है। मजेदार बात ये है कि सूचना पर यूपी 112 की टीम तो कुछ देर में ही मौके पर पहुंच गई, पर एलआरपी चौकी पुलिस को मौके पर पहुंचने में एक घंटे का समय लग गया। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। शहर के बीचोबीच बंद मकान में लाखों की चोरी त्योहार नजदीक आते ही चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। चोरों ने रात में लखनऊ निवासी केसी मिश्रा के मुहल्ला हाथीपुर के पुश्तैनी घर कृष्णा मैरिज हाल के सामने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि एक क्विंटल कांसे व पीतल के बर्तन, दो लाख के आसपास चांदी के जेवर चोरी कर लिया। घर का दरवाजा खुला होने की सूचना मिलने पर वह शुक्रवार को पीड़ित लखीमपुर आए। उन्होंने कोतवाल प्रभातेश श्रीवास्तव को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी