पाइप लाइन फटने से धंसी सड़क, हादसे के बाद जागा महकमा

पलिया कलां (लखीमपुर): नगर की पटिहन रोड पर सड़क किनारे अंडरग्राउंड पाइपलाइन फट जाने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 11:33 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 11:33 PM (IST)
पाइप लाइन फटने से धंसी सड़क, हादसे के बाद जागा महकमा
पाइप लाइन फटने से धंसी सड़क, हादसे के बाद जागा महकमा

पलिया कलां (लखीमपुर): नगर की पटिहन रोड पर सड़क किनारे अंडरग्राउंड पाइपलाइन फट जाने से सड़क धंस गईं। दो दिन तक यही स्थिति बनी रही और लोग धंसी सड़क से होकर गुजरते रहे। बीती रात इसी वजह से एक बाइक चालक गिरकर चोटिल भी हो गया। जिसके बाद मामला तूल पकड़ा और अब जाकर जल निगम ने क्षतिग्रस्त पाइपलाइन दुरूस्त करने की प्रक्रिया शुरू की है। पटिहन रोड पर कृष्णानगर, अजीतनगर, थारूपुरवा आदि जगहों पर पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है। मुख्य सड़क के किनारे पड़ी अंडरग्राउंड पाइपलाइन गत दिवस फट गई इसके बाद पानी के तेज प्रवाह से यहां बनी पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई ऐसे में सड़क धंस गई और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसकी शिकायत उसी दिन लोगों ने की लेकिन दो दिन तक कोई झांकने नहीं आया। बीती रात यहां से गुजर रहे एक बाइक चालक को क्षतिग्रस्त सड़क की वजह से गिरकर चोटिल होना पड़ा। सोमवार को जाकर जल निगम ने यहां खुदाई शुरू करवाई जिसके बाद यहां पाइप लाइन दुरुस्त करने का काम किया जाएगा। लेकिन सड़क कैसे बनेगी इस बात में संशय बरकरार है। हाल ही में क्षेत्र पंचायत द्वारा इस सड़क का निर्माण करवाया गया था।

chat bot
आपका साथी