आवक कम होने से हरी सब्जियां हुई महंगी, सप्लाई पर पड़ा असर

10 प्रति पीस हो गया है। अदरक 75 से बढ़कर 90 से 100 हरी धनिया 20 से 70 से।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Mar 2020 08:31 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2020 06:01 AM (IST)
आवक कम होने से हरी सब्जियां हुई महंगी, सप्लाई पर पड़ा असर
आवक कम होने से हरी सब्जियां हुई महंगी, सप्लाई पर पड़ा असर

लखीमपुर: कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन कर दिया गया है। बाजारों में आवश्यक चीजों की आपूर्ति बनी रहे और कालाबाजारी न हो इसके भी आदेश दिए गए हैं, लेकिन कई इलाकों में जमीन पर इसका असर नहीं दिख रहा है। आवागमन प्रभावित होने से सब्जियों समेत खाने पीने की कई चीजों के दाम फुटकर में बढ़ गए हैं। आलू, टमाटर जैसी सब्जियों के दाम तीन दिन में ही डेढ़ गुना हो गए हैं।

मंडी में सब्जी कारोबारी असलम बताते हैं कि सरकार ने ये कहा कि सब्जी राशन की दुकानें खुली रहेंगी। मंडी में मंगलवार को भी काम हुआ, लेकिन माल कम आया। क्योंकि कई जगह से शिकायतें आई कि फुटकर दुकानदारों को सब्जी बेचने में दिक्कत आ रही है। मंडी में हम लोग एहतियात भी बरत रहे हैं, लेकिन सरकारी आदेश के नाम पर अगर पुलिस प्रशासन फुटकर दुकानदारों को रोकता रहा तो सप्लाई चेन टूट सकती है। तीन दिन की बंदी में ही सब्जियों के भाव काफी चढ़ गए हैं। 20 रुपये किलो वाली लौकी 40 रुपये में बिक रही है। सब्जी के थोक व्यापारी मुजीब अहमद बताते हैं कि हरी सब्जियों के दाम अगले तीन चार दिन बाद और बढ़ेंगे क्योंकि अब आगे से माल नहीं आ पा रहा है। गुजरात से हमारा दो ट्रक प्याज चला था, लेकिन मध्य प्रदेश में अंदर नहीं घुसने दिया गया। सरकार कह रही है कि जरूरी चीजों का आयात होता रहेगा, लेकिन ऐसा दिख नहीं रहा है कम से कम हरी सब्जियां और खाने पीने वाले सामान लाने ले जाने की छूट दी जाए नहीं तो दाम बढ़ना लाजिमी है।

सब्जी मंडी में सब्जियों का रेट

चार दिन पहले आलू 15 से 16 रुपये से अब 24 रुपये हो गया है। टमाटर 15 से 20 था अब 35 से 40 हो गया। शिमला मिर्च 50 से 60रुपये था जो 80 से 90 रुपये, बंद गोभी 5 से 6 रुपये प्रति नग से आठ से 10 प्रति पीस हो गया है। अदरक 75 से बढ़कर 90 से 100, हरी धनिया 20 से 70 से 80, हरी मटर 30 से 40 रुपये से बढ़कर 70 से 80 रुपये पहुंच गई है। बैंगन 15 से 20 से बढ़कर 30 रुपये व कद्दू 15 से बढ़कर 30 से 40 रुपये किलो हो गया है। इसके अलावा चीनी के रेट भी बढ़ रहे है। पलिया कलां के चीनी व्यवसाई अंकित गुप्ता बताते हैं कि अभी चीनी थोक रेट में 3400 रुपये प्रति क्विंटल थी, लेकिन सिर्फ एक दिन में मंडी में 70 रुपये का उछाल आया और मंगलवार को 3470 रुपये की दर से माल खरीदा है।

chat bot
आपका साथी