पुण्यतिथि पर याद किए गए राममनोहर लोहिया

सपाईयों ने निकाला गया मशाल जुलूस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 05:08 AM (IST)
पुण्यतिथि पर याद किए गए राममनोहर लोहिया
पुण्यतिथि पर याद किए गए राममनोहर लोहिया

लखीमपुर : समाजवादी पार्टी द्वारा राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर रविवार शाम समाजवादियों द्वारा नेता जी सुभाषचंद्र बोस पार्क में गोष्ठी का आयोजन किया गया। पार्टी के युवाओं द्वारा प्रदेश सरकार की ध्वस्त कानून व्यवस्था, निजीकरण व बेरोजगारी के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया।

गोष्ठी का संचालन करते हुए सपा नेता शाश्वत मिश्रा ने कहा कि लोहिया कहते थे कि अगर सड़कें सूनी हो जाएंगी तो संसद आवारा हो जाएगी। आज पूरे देश में बेरोजगारी व सरकारी संस्थानों का निजीकरण चरम पर है, वहीं उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी के साथ-साथ अपराध को भी पंख लगे हुए हैं। सपा नेता शाबान अहमद ने कहा कि हाथरस की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने सरकार को अनुसूचित जाति विरोधी बताया। गोष्ठी को सपा नेता मिर्जा शेखू, समत सिंह चौहान, फैसल खान, जफर खान, रेयान अंसारी, रोहित वर्मा ने संबोधित किया। सोमवार को लोहिया भवन पर डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। इस दौरान एमएलसी शशांक यादव ने नवजवानों को लोहिया के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर जनहित के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा लेने को कहा। पूर्व विधायक राम सरन ने कहा अगर आज लोहिया होते तो गैर भाजपावाद का आह्वान करते। इस दौरान जिला महासचिव नरेश यादव, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, रामपाल यादव, रघुवीर यादव, मुन्ना यादव, रियाजुल्ला खान, अभयप्रताप सिंह, अमित वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

गोलागोकर्णनाथ : डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष वारिस अली अंसारी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर सपा नेता लियाकत हुसैन, मुन्ना अंसारी, सोमचंद प्रजापति, सरदार टीटू सिंह, बबलू सिंह अर्कवंशी, मोहम्मद शहबाज, मोहम्मद आसिफ अंसारी और बहुत लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी