'पुलवामा कांड का जवाब दें जिम्मेदार'

क्कह्वद्य2ड्डद्वड्ड ड्डह्लह्लड्डष्द्मक्कह्वद्य2ड्डद्वड्ड ड्डह्लह्लड्डष्द्मक्कह्वद्य2ड्डद्वड्ड ड्डह्लह्लड्डष्द्मक्कह्वद्य2ड्डद्वड्ड ड्डह्लह्लड्डष्द्म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 11:05 PM (IST)
'पुलवामा कांड का जवाब दें जिम्मेदार'
'पुलवामा कांड का जवाब दें जिम्मेदार'

लखीमपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सेना के जवान अपने प्राणों की आहुतियां देते हुए देश की सीमाओं और देश के लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं। जनता सैनिकों और उनके परिवारों के साथ पूरी संवेदना के साथ है, पर जरूरत है कि पुलवामा जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और इसके जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय होनी चाहिए कि इस तरह की घटना आखिर क्यों हुई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को ये बातें धौरहरा विधानसभा के सिसैया गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं।

जितिन प्रसाद ने कहा कि आज देश का हर व्यक्ति पुलवामा कांड से दुखी है। हमारे सैनिकों के प्राणों की आहुतियां ली जा रही हैं और जिम्मेदार लोग कोई भी जवाब नहीं दे रहे हैं। जनता जानना चाहती है कि ऐसी घटनाओं की जिम्मेदारी देश में किसकी है। जिम्मेदार आदमी सामने आए और जनता को बताए कि आखिर किस चूक के कारण इस तरह की घटनाएं देश में हो रही हैं। देश के लोग सेना के जवानों को नमन करते हैं, वंदन करते हैं। सैनिकों की

बदौलत ही आज हम सब सुरक्षित हैं, लेकिन हम सबका यह कर्तव्य भी है कि सैनिकों की सुरक्षा के लिए पूरी रणनीति बनाएं। तभी ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है, पर यहां तो जवाबदेही वाले लोग पूरी तरह से चुप्पी साधे हैं। इससे पहले जितिन प्रसाद ने लखीमपुर में युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व. आशुतोष पांडेय के घर जाकर उनकी पत्नी, बच्चों एवं माता से शोक संवेदना व्यक्त की तथा वयोवृद्ध कांग्रेसी पं. तेज नरायन त्रिवेदी से राजनीतिक विचार-विमर्श भी किया। जितन प्रसाद ने ग्राम चकलाखीपुर, स्वर्गलोक, सिसैया, वाली, शाहपुर, रायपुर, अमेठी, हसनापुर, सरैंया में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ अलीम किरमानी, बाबूराम, दिनेश ¨सह, जमाल अहमद, संजय यादव, राममूर्ति, आसिफ, मुन्ना त्रिवेदी, गणेश प्रताप ¨सह, राजेश अवस्थी, कमलेश मिश्रा, रामेंद्र शुक्ला, सर्वेश राजपूत, ओंमकार, अनिल गुप्ता, गौरी शंकर अवस्थी, मोनू त्रिवेदी, मो. अहमद, रामसहाय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी