सरकार का विरोध करेंगे माध्यमिक शिक्षक

By Edited By: Publish:Sun, 20 Apr 2014 12:53 AM (IST) Updated:Sun, 20 Apr 2014 12:53 AM (IST)
सरकार का विरोध करेंगे माध्यमिक शिक्षक

लखीमपुर: माध्यमिक शिक्षक प्रदेश सरकार से अपनी मांगों को लेकर जोरदार विरोध जताएंगे। नई पेंशन योजना की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने का आश्वासन देने के बाद माध्यमिक शिक्षकों को इस योजना से वंचित रखने वाली सरकार के विरुद्ध एकजुट होकर माध्यमिक शिक्षकों ने बैठक की। गुरुनानक इंटर कॉलेज के मूल्यांकन केंद्र पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कमेटी के नेताओं ने अपना विरोध जाहिर किया। ाध्यमिक शिक्षक अंतिम चरण के मतदान में प्रदेश सरकार का जोरदार विरोध करेंगे। गुरुनानक इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्र पर शनिवार को प्रधानाचार्य मदनलाल वर्मा की मौजूदगी में शिक्षकों ने बैठक की। बैठक में विधान परिषद चुनावों की भी समीक्षा की गई। प्रत्याशी रह चुके सुरेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार से विरोध की योजना तैयार की गई। माशिसं के प्रदेश महामंत्री डॉ.आरपी मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव के पहले वादा किया था कि जैसे ही प्रदेश में अपनी सरकार बनेगी वे माध्यमिक शिक्षकों अप्रैल 2005 के बाद से जो नवीन पेंशन योजना की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू की जानी थी उसका लाभ दिलाएंगे, लेकिन सरकार को दो साल हो चुके हैं। सरकार से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। इसके अलावा इस सरकार ने तदर्थ शिक्षकों को विनियमित भी नहीं किया। यह सरकार शिक्षकों से किया अपना कोई वादा पूरा नहीं कर रही है। इसलिए अंतिम चरण के चुनाव में इस सरकार के प्रत्याशी जहां कहीं लोकसभा चुनाव लड़ेंगे वहां इनके विरुद्ध जीत रहे प्रत्याशी को शिक्षक संघ अपना समर्थन देगा। इस मौके पर मंडलीय मंत्री तुलसीराम, रामेश्वर उपाध्याय, सीतापुर के जिलामंत्री मनोहर लाल शुक्ला, कोषाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र नाथ शुक्ला, महामंत्री अरविंद वर्मा, आय-व्यय, निरीक्षक रामनरेश वर्मा, कोषाध्यक्ष जसवंत सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी