प्लाटिग तोड़ने की कार्रवाई पर भड़के प्रापर्टी डीलर

लखीमपुर एसडीएम सदर द्वारा प्लाटिग और उसमें बनी रोड को अनाधिकृत बताते हुए तोड़े जाने की कार्रवाई पर प्रापर्टी डीलर्स एसोसिएशन के लोग भड़क गए। सोमवार को उन्होंने एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके शुक्ला की अगुवाई में संयुक्त महामंत्री उमेश शुक्ला समेत दर्जनों पदाधिकारियों के साथ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 09:55 PM (IST)
प्लाटिग तोड़ने की कार्रवाई पर भड़के प्रापर्टी डीलर
प्लाटिग तोड़ने की कार्रवाई पर भड़के प्रापर्टी डीलर

लखीमपुर : एसडीएम सदर द्वारा प्लाटिग और उसमें बनी रोड को अनाधिकृत बताते हुए तोड़े जाने की कार्रवाई पर प्रापर्टी डीलर्स एसोसिएशन के लोग भड़क गए। सोमवार को उन्होंने एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके शुक्ला की अगुवाई में संयुक्त महामंत्री उमेश शुक्ला समेत दर्जनों पदाधिकारियों के साथ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रशासन से जानकारी मांगी है कि कितने क्षेत्रफल तक भूमि का मानचित्र स्वीकृत कराना आवश्यक है। नक्शा स्वीकृत कराने पर कितना शुल्क देय होगा एवं उसके निर्धारण की दर क्या है। किस अधिनियम एवं नियम के अंतर्गत रोड व प्लाटिग तोड़ने की वर्तमान में कार्रवाई की जा रही है। प्लाटिग करने वाला व्यक्ति प्रॉपर्टी डीलर न होकर स्वयं कृषक है, तो मानचित्र स्वीकृत करने की प्रक्रिया क्या होगी, क्या उसे कोई छूट है अथवा नहीं। एसोसिएशन द्वारा यह भी पूछा गया कि भूमि का नक्शा पहले तैयार किया जाएगा या आकृति घोषित करने के पश्चात तैयार करवाया जाएगा। भूमि की प्रकृति परिवर्तित कराने के तमाम अड़चन आ रही है और इस संबंध में कहीं कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है। इसके अलावा एसोसिएशन द्वारा विभिन्न बिदुओं पर जानकारी मांगी गई, साथ ही अन्य मांगें भी रखी गईं। ज्ञापन देने के दौरान अशोक तोलानी, अफसर हुसैन, गौरव गुप्ता, सुशील टंडन, प्रकाश अरोड़ा, सतीश अरोरा, राजीव गुप्ता, रामजी वर्मा, संजय गुप्ता, योगी सचदेवा, शिव तोलानी, कमल शुक्ला, राजीव गुप्ता, राकेश बरनवाल, बजरंग शर्मा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी