चौपाल में प्रमुख सचिव ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

लखीमपुर : बनवारीपुर ग्राम सभा के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में लगी चौपाल में सम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Aug 2017 12:08 AM (IST) Updated:Sat, 19 Aug 2017 12:08 AM (IST)
चौपाल में प्रमुख सचिव ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
चौपाल में प्रमुख सचिव ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

लखीमपुर : बनवारीपुर ग्राम सभा के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में लगी चौपाल में समस्याएं सुन प्रमुख सचिव ने सभी विभाग के संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों की समस्याओं को लेकर कड़ी फटकार लगाई। लखीमपुर के ग्रामसभा बनवारीपुर विद्यालय में लगी चौपाल में विकास कार्यों का हाल जानने आई जिले के आला अधिकारियों के साथ प्रमुख सचिव के पहुंचते ही उनका स्वागत गीत से हुआ। उसके बाद जैसे ही मैडम ने चौपाल में बैठे लोगों से उनकी समस्याएं पूछी कि तभी चौपाल में बैठी दर्जनों महिलाओं ने चौपाल छोड़ मैडम का घेराव कर लिया। किसी ने शौचालय की समस्या बताई तो किसी ने आवास व पेंशन की समस्या, नाली, खड़ंजे, बिजली से संबंधित जैसी तमाम समस्याएं गिनाने पर भड़की मोनिका ने विकास से संबंधित अधिकारियों से अपने-अपने काउंटर लगाने के आदेश दिए। इसपर आनन-फानन में डीएसओ, डीपीआरओ, तहसीलदार आदि विकास से संबंधित अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कई अधिकारियों ने काउंटर लगाकर लोगों की समस्याएं नोट की। इस दौरान प्रमुख सचिव ने ग्राम प्रधान सुशील वर्मा से भी समस्याएं पूछी तो प्रधान ने स्कूल की बाउंड्री की बात बताई। इस पर संबंधित अधिकारी ने पैसा उपलब्ध न हो पाने की समस्या बताई। साथ ही प्रधान ने बिजली, नलकूप की समस्या भी बताई। इधर प्रमुख सचिव ने तत्काल में लाभार्थी प्रहलाद, जगदीश, सुधीर, मुशीर, आलम, छोटलाल, मंगल, शिवराज को शौचालय प्रमाण दिए। वहीं तीन महिलाओं को भी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मैसर जहां, सबीना, निशा को आवास प्रमाण-पत्र दिए। जाते-जाते डीएम साहब को 15 दिन में दोबारा विकास कार्यों का जायजा लेने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद आक्रोशित प्रमुख सचिव ने ¨सचाई विभाग, बिजली विभाग समेत अन्य कई विभाग के अधिकारियों की क्लास लगाई। उधर प्रमुख सचिव के जाने के बाद डीएम ने भी ग्रामीणों को शौचालयों का सही प्रकार से प्रयोग करने को कहा। इस मौके पर जिला अधिकारी आकाशदीप, एसपी डॉ. एस चन्नप्पा, सीडीओ अमित बंसल, डीडीओ, एसडीएम सदर, तहसीलदार, बीडीओ, जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, समेत बिजली विभाग, ¨सचाई विभाग, पशुपालन विभाग आदि मौजूद रहे।

-------------------------------------------------

प्रमुख सचिव के आने पर भी नहीं चेते विभागीय अधिकारी

प्रमुख सचिव के आने से पहले कार्यक्रम में मौजूद तमाम अधिकारियों में तो काना फूसी व इधर-उधर कागजों पर खाना पूर्ती का खेल चलता दिख रहा था। कार्यक्रम स्थल को छोड़ गांव की गलियां व रास्ते अपना खस्ता हाल बयां कर रहे थे। कार्यक्रम के बगल में बनवारीपुर ग्रामसभा का मजरा दीनपुरवा में तो प्रमुख सचिव आने से कुछ देर पहले सफाई कर्मचारी रास्तों पर बने गड्ढों को कूढ़े से पाटते मिले। वहीं सफाई के बावजूद भी गांव की गलियां भी बजबजाती दिखीं।

chat bot
आपका साथी