सफाई कर्मियों को बांटे पीपीई किट

नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट सांसद व सदर विधायक ने वितरित की। नगर पंचायत सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 10:50 PM (IST)
सफाई कर्मियों को बांटे पीपीई किट
सफाई कर्मियों को बांटे पीपीई किट

लखीमपुर : नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को कोविड 19 महामारी के दौरान सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए पीपीई किट सांसद अजय मिश्रा टेनी व सदर विधायक योगेश वर्मा ने वितरित की। नगर पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में अध्यक्ष, सभासदों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद सभी सफाई कर्मियों को पीपीई किट वितरित किए गए।

सांसद ने कहा कि बहुत जल्द ओयल को दो बड़ी सौगात मिलने वाली हैं। इसमें 200 बेड का मातृ एवं शिशु चिकित्सालय व ट्रामा सेंटर व कस्बे के बर्तन व्यापारियों को अंतरराष्ट्रीय मंडी से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम के अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता सोनू ने दोनों अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर जितेंद्र त्रिपाठी, उमा राज, राम नरेश सिंह, राकेश गुप्ता, राजेंद्र अग्निहोत्री, शुक्ला व समस्त सभासद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी