80 फीसद मतदान को लेकर डीएम ने शुरू किया कैंपेन

लखीमपुर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में खीरी में 80 फीसद म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 09:15 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 09:15 PM (IST)
80 फीसद मतदान को लेकर डीएम ने शुरू किया कैंपेन
80 फीसद मतदान को लेकर डीएम ने शुरू किया कैंपेन

लखीमपुर: डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में खीरी में 80 फीसद मतदान के लक्ष्य वाली जागरूकता मुहिम शुरू की। अधिकारियों संग लक्ष्य व शपथ का पोस्टर जारी किया।

डीएम ने मुहिम का आगाज करते हुए निर्वाचक द्वारा ली जाने वाली शपथ अधीनस्थ अधिकारियों को दिलाई। कहा कि लोकतंत्र में आस्था रखते हुए परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पोस्टर लांचिग के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह, डिप्टी कलेक्टर रेनू, निर्वाचन कार्यालय के गिरवर प्रसाद, अख्तर हुसैन, राजेश, डीएम के ओएसडी राम कुमार मौजूद रहे। डीएम ने 80 फीसद मतदान के लिए स्वयं ही इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए चरणबद्ध रूप से तहसील व ब्लाक स्तर पर वालिटियर भी तैयार किए जाएंगे। जो तहसील व ब्लाक स्तर में मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में विशेष प्रयास करेंगे। डीएम ने कहा कि लक्ष्य को पाने के लिए सभी सरकारी व निजी क्षेत्र के विद्यालयों के जरिए भी मतदाता जागरूकता कैंपेन चलाया जाएगा। इन विद्यालयों में मतदाता जागरूकता विषयक विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। विद्यालयों के जरिए चौथे चरण में 23 फरवरी को बड़े पैमाने पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करेंगे।

सर्वाधिक मतदान प्रतिशत पर इनका होगा सम्मान:

डीएम ने बताया कि हर विधानसभा में तीन सेक्टर व एक जोनल ऐसे चिन्हित किए जाएंगे, जहां सर्वाधिक वोटिग होगी। ऐसे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा के तीन सर्वाधिक मतदान वाले बूथों के लेखपाल, सचिव, प्रधान, पूर्व प्रधान व कोटेदार भी सम्मानित होंगे। वहीं जिन तीन विधानसभा में सर्वाधिक मतदान होगा, उनके आरओ, एआरओ, बीडीओ, सीडीपीओ, एमओआईसी व बीएलओ को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी