बॉर्डर पर भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ी गई नेपाली महिला

मुद्रा बरामद हुई है। इतने पैसे का विवरण न बताने के कारण इस पैसे का सीजर बनाकर कस्टम पलिया को सुपुर्द कर दिया गया है। एक नेपाली नागरिक को 100 व 200 और 500 की नोट में केवल 25000 रुपये लेकर अंतरराष्ट्रीय बाउंड्री क्रास कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 09:40 PM (IST)
बॉर्डर पर भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ी गई नेपाली महिला
बॉर्डर पर भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ी गई नेपाली महिला

लखीमपुर : भारत नेपाल सीमा के गौरीफंटा बार्डर पर एसएसबी ने सवा तीन लाख की भारतीय मुद्रा के साथ एक नेपाली महिला को पकड़ा है। वह बनगवां बाजार में उसे नेपाली मुद्रा में बदलवाने जा रही थी। एसएसबी के कंपनी कमांडर हरबंस सिंह को सूचना मिली थी कि 9.30 से 10.30 बजे के बीच में एक नेपाली महिला भारी मात्रा में इंडियन करेंसी लेकर गौरीफंटा बॉर्डर से बनगवां मार्केट जाने वाली है। यह महिला मुद्रा विनिमय का काम करती है। जिसके बदले में इसे अच्छा कमीशन मिलता है। सूचना मिलते ही कंपनी कमांडर ने चेकपोस्ट पर तैनात जवानों को सूचना दी और समय पर गौरीफंटा बॉर्डर पर आने जाने वालों की एक एक करके तलाशी लेने लगे। उसी बीच में वह महिला पैसे के साथ पकड़ी गई। महिला कलावती भट्ट पति परमानंद भट्ट निवासी गोदावरी नगर पालिका वार्ड नंबर दो अतरिया नेपाल की है। उसके पास से चेकिग के दौरान 325000 भारतीय मुद्रा बरामद हुई है। इतने पैसे का विवरण न बताने के कारण इस पैसे का सीजर बनाकर कस्टम पलिया को सुपुर्द कर दिया गया है। एक नेपाली नागरिक को 100 व 200 और 500 की नोट में केवल 25000 रुपये लेकर अंतरराष्ट्रीय बाउंड्री क्रास कर सकते हैं। यह भारत सरकार की गाइड लाइन है। इस मौके पर इंस्पेक्टर अभय कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर मनीषा व उप सहायक दर्शन सिंह ने महिला को पकड़ने में मुख्य भूमिका निभाई। हेड कांस्टेबल जयप्रकाश,उदय सिंह, सब इंस्पेक्टर महिला मनीषा व महिला कांस्टेबल अनिता कुमारी और कुमारी माया चेकिग के दौरान मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी