लखीमपुर में डॉक्टरों की किल्लत से जूझ रहा होम्योपैथी विभाग

शासन को हर माह जाने वाली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बावजूद एक भी चिकित्सक की तैनाती न किया जाना शासन के भी रवैये पर भी सवालिया निशान लगाता है।

By amal chowdhuryEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 03:26 PM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 03:26 PM (IST)
लखीमपुर में डॉक्टरों की किल्लत से जूझ रहा होम्योपैथी विभाग
लखीमपुर में डॉक्टरों की किल्लत से जूझ रहा होम्योपैथी विभाग

लखीमपुर (जेएनएन)। स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की कमी किसी से छुपी नहीं है। जिला अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जहां डॉक्टरों की कमी अरसे से है। वहीं होम्योपैथी विभाग में भी डॉक्टरों की कमी लंबे अरसे से चली आ रही है। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक डॉक्टरों का न होना मरीजों के लिए सिर दर्द है।

अस्पताल तक आकर बैरंग लौट रहे मरीज अपने इलाज के लिए परेशान हैं। शासन को हर माह जाने वाली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बावजूद एक भी चिकित्सक की तैनाती न किया जाना शासन के भी रवैये पर भी सवालिया निशान लगाता है। जिले में होम्योपैथी चिकित्सा को बढ़ावा न मिलने से यह विभाग भी दवा इलाज में लाचार हो चुका है।

जिले में है 27 अस्पताल: जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में कुल 27 अस्पताल है। जिन पर होम्योपैथी चिकित्सा से मरीजों का इलाज किया जाता है। लेकिन इनमें डॉक्टरों की कमी से मरीजों का दवा इलाज नहीं हो पा रहा है। जिन स्थानों पर चिकित्सा अधिकारी हैं उनमें गोला, खीरी टाउन, ओयल, भल्लिया बुजुर्ग, बैबहा, राजापुर बैनी व दाउदपुर के अस्पताल है।

मरीज देखने के साथ दवाएं भी लिखते हैं: इसके अलावा 21 फार्मासिस्ट भी हैं जो सभी अस्पतालों पर बराबर मरीज देखने के साथ साथ उन्हें दवाएं भी लिखते हैं। इनमें आठ वार्ड ब्वाय हैं और सात चौकीदार हैं। इन सभी से जिले की होम्योपैथी व्यवस्था किसी तरह घिसट रही है।

यह भी पढ़ें: स्वाति सिंह को बीयर बार का उद्घाटन पड़ा महंगा, सीएम योगी ने मांगा जवाब

20 डॉक्टरों की और है जरूरत: जिला मुख्यालय पर होम्योपैथ अस्पताल की प्रभारी डॉ. संगीता जोशी बताती हैं कि अभी 20 डॉक्टरों की कमी है, जिसके लिए शासन को हर माह रिपोर्ट जाती है। इस बार भी शासन को लिखा जा रहा है। उम्मीद है कि इस सरकार में डॉक्टर मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ सरकार की नौंवीं कैबिनेट बैठक आज

chat bot
आपका साथी