नए कानून से उत्पादक और उपभोक्ता के मध्य बिचौलियों पर लगेगा अंकुश

थारू किसान सेवा समिति के तत्वावधान में उन्नतिशील किसान सेवा केंद्र द्वारा किसान गोष्ठी की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:02 PM (IST)
नए कानून से उत्पादक और उपभोक्ता के मध्य बिचौलियों पर लगेगा अंकुश
नए कानून से उत्पादक और उपभोक्ता के मध्य बिचौलियों पर लगेगा अंकुश

लखीमपुर : थारू किसान सेवा समिति के तत्वावधान में उन्नतिशील किसान सेवा केंद्र द्वारा किसान गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि सांसद अजय मिश्र ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार नई नीति लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के अथाह परिश्रम के बाद भी फसलों का वाजिब मूल्य नहीं मिल पाता है। जब तक उसके हाथ में अनाज है तो तरह-तरह की पाबंदियां होती थी लेकिन, जब वह किसी दूसरे व्यापारियों के हाथों चला जाता तो सब रोक हट जाती है। व्यापारी जहां चाहे बेंच सकता है। उसी तरह सरकार ने ऐसा कानून बना दिया है कि अब किसान देश में जहां चाहे वहां अपनी फसल बिना रोकटोक बेंच सकता है। गोष्ठी में परियोजना अधिकारी यूके सिंह ने थारू क्षेत्र में सरकारी योजनाओं की प्रगति पर प्रकाश डाला। कृषि विशेषज्ञों ने सहफसली बोने और उनसे कैसे अधिक लाभ ले सकते हैं उसके उपाय बताए। सांसद ने परियोजना कार्यालय जाकर सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी की। इस मौके पर प्रशांत श्रीवास्तव, दीपक तलवार, राजकुमार सहित इदरीश, डॉ. टेक बहादुर प्रधान व सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी