'गणपति बप्पा मोरया' की धुनों के साथ गणपति को दी विदाई

लखीमपुर : शहर में रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। मेला रोड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:10 PM (IST)
'गणपति बप्पा मोरया' की धुनों के साथ गणपति को दी विदाई
'गणपति बप्पा मोरया' की धुनों के साथ गणपति को दी विदाई

लखीमपुर : शहर में रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। मेला रोड होम गार्ड ऑफिस के आगे स्थित हनुमान मंदिर से गणेश प्रतिमा को लेकर श्रद्धालु मेला मैदान चौराहा होते हुए, मेला रोड, संकटा देवी चौराहा, खोया मंडी, मेन रोड, इमली चौराहा होते हुए शारदा नगर के लिए रवाना हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया। सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस बल भी मुस्तैद रहा।

गोलागोकर्णनाथ : ग्यारह दिवसीय गणेश उत्सव के आयोजन में रविवार को शहर के कई स्थानों पर स्थापित गणेश प्रतिमा स्थलों पर प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश का विधिवत पूजन-अर्चन व हवन सहित विशाल भंडारों के आयोजन हुए। साथ ही बैंड बाजों की धुनों पर भक्तों, आयोजकों ने विशाल शोभायात्रा एवं अबीर गुलाल खेलते हुए प्रतिमाओं का विसर्जन किया। शोभायात्रा में विभिन्न देवस्वरूपों, श्रीकृष्ण गोपियां, भूत प्रेतों की टोली, तांडव करते शिव शंकर सहित तमाम झांकियां सहित क्रेन पर राधा कृष्ण का ¨सहासन आकर्षण का केंद्र रहा। प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए समूचे क्षेत्र में पुलिस चौकसी मुकम्मल रही। सीओ अभिषेक प्रताप अजेय, प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा, पुलिस कर्मी व होमगार्ड मौजूद रहे। खुटार रोड पर सब्जी मंडी के पास दशम गणेश उत्सव समिति के किशनलाल गुप्ता, राजू गुप्ता, आशीष गुप्ता, मिक्की मिश्रा, सुनील माली, रुपेश राजपूत, संजीव गुप्ता, ¨रकू सैनी, सोमेश गुप्ता, दीपू कश्यप, श्रीराम शाह, खुटार रोड पर श्रीसिद्ध विनायक गणेश उत्सव समिति के आशु लाला, कुलदीप तिवारी, पवन ¨सह, अमन गुप्ता, अनूप मिश्रा, टोनी शुक्ला शिवांक पटेल, अंकुर पटेल, अर्जुन ¨सगहानिया, अनुभव वर्मा, उधर कृष्णा वाटिका के दशम श्री गणेश उत्सव में दीपक राजपूत, सचिन गुप्ता, बालाजी मराठा, शशिकांत मराठा, जीतू मराठा, अखिलेश सक्सेना, अभिषेक राजपूत सहित भक्त मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी