सीएमओ कार्यालय प्रांगण में डटे रहे सैकड़ों कर्मी

सीएमओ कार्यालय प्रांगण में संविदा कर्मचारियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाओं की गति धीम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 10:18 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 10:18 PM (IST)
सीएमओ कार्यालय प्रांगण में डटे रहे सैकड़ों कर्मी
सीएमओ कार्यालय प्रांगण में डटे रहे सैकड़ों कर्मी

लखीमपुर: सीएमओ कार्यालय प्रांगण में संविदा कर्मचारियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाओं की गति धीमी हो गई है। जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित उप-केंद्रों पर भी हड़ताल का असर रहा है। मरीज परेशान हैं, स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है।

सात सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ जिला इकाई के सभी संविदा कर्मचारी हड़ताल पर हैं। हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को भी संविदा कर्मचारियों की हड़ताल का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर साफ देखा गया। सरकार की कई योजनाएं जिनमें वर्तमान टीकाकरण, कोरोना जांच, कोरोना वैक्सीनेशन, आरबीएसके, आरकेएसके, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, एनसीडी कार्यक्रम, आरसीएच, परिवार कल्याण, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, यूपी एचएमआईएस मासिक रिपोर्ट सहित तमाम स्वास्थ्य कार्यक्रम पर हड़ताल का असर साफ देखा जा सकता है।

बुधवार को वेद प्रकाश सोनी के संचालन में हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों में डैम सतपाल सिंह, डीपीएम अनिल यादव, विकास श्रीवास्तव, देवेंद्र नाथ पांडेय, देवनंदन श्रीवास्तव, सुष्मिता वर्मा, एएनएम प्रज्ञा, शहनाज, डा. केके भार्गव, डा. पूनम, महिमा, मीना मिश्रा, इफ्तिखार खान, दीपिका, डीडीएम रवि श्रीवास्तव आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

बांकेगंज: सीएचसी बांकेगंज में संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। मांग है कि समान कार्य समान वेतन रिक्त पदों के संक्षेप स्थानांतरण रिक्त पदों पर समायोजन आयोग का लाभ एवं जाब सिक्योरिटी आउटसोर्स नीति बीमा पालिसी आदि के संबंध में अनिश्चित कालीन इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर काम का बहिष्कार करने की घोषणा की। इस मौके पर विष्णु कुमार वर्मा, पवन कुमार वर्मा अवधेश मिश्रा, श्यामवीर, अरुण कुमार वर्मा सहित तमाम संविदा कर्मी मौजूद रहे।

फतेहपुर में सीएमओ ने जानी आयुष्मान गोल्डन कार्ड की जमीनी हकीकत आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की प्रगति जानने के लिए सीएमओ डा. शैलेंद्र भटनागर ने ग्राम पंचायत सैधरी के गांव फत्तेपुर का निरीक्षण किया। कैंप की जमीनी हकीकत जानी। आयुष्मान भारत जिला स्तरीय टीम से जिला शिकायत प्रबंधक अनुज प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।

सीएमओ डा. शैलेंद्र भटनागर ने बताया कि कैंप में ग्राम प्रधान, कोटेदार, आशा संगिनी की ओर से आशा, आशा संगिनी द्वारा अंत्योदय कार्ड धारकों के लाभार्थियों को आयुष्मान कैंप पर बुलाया जा रहा था। आयुष्मान मित्र प्रवीण उनके आयुष्मान गोल्डन कार्ड बना रहे थे। अपने जिले में 10 निजी तथा 17 सरकारी चिकित्सालय सूचीबद्ध हैं। कैंप में अंत्योदय कार्ड धारक परिवार की संख्या 389 थी जिसके सापेक्ष 152 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए थे।

chat bot
आपका साथी