शौचालयों में हेराफेरी पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

मोहम्मदी में शौचालय निर्माण में हेराफेरी पर ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। ग्रामीणों ने दूसरी किस्त न देने का लगाया था आरोप।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:48 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:05 AM (IST)
शौचालयों में हेराफेरी पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
शौचालयों में हेराफेरी पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

लखीमपुर : विकास खंड मोहम्मदी में शौचालय निर्माण में हेराफेरी पर ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है।

मामला ग्राम पंचायत पकरिया का है। यहां की निवासी ऊषा देवी, मेवाराम, बृज किशोर, संजय, सत्यवती सहित कई ग्रामीणों ने शौचालयों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। लाभार्थियों व ग्रामीणों ने प्रधान सीमा गौतम व ग्राम पंचायत सचिव अमन सिंह पर मनमाने तरीके से शौचालय बनवाने सहित 74 शौचालयों का रुपया गबन करने का आरोप लगाया था। जांच में अधिकांश शौचालय अधूरे मिले। किसी की छत, तो किसी में दरवाजे ही नहीं लगे मिले। ग्रामीणों का कहना है कि सभी शौचालय ठेकेदार द्वारा बनवाए गए हैं। मानकों के विपरीत कार्य हुए हैं। कई लाभार्थियों को शौचालय की पहली किस्त तो दी गई, लेकिन दूसरी किस्त नहीं मिली। अनियमितताओं व सरकारी धन का दुरुपयोग किए जाने के मामले में जिला विकास अधिकारी ने सचिव अमन सिंह को निलंबित करके खंड विकास अधिकारी कुंभी, गोला राकेश सिंह को जांच के आदेश दिए हैं। बीडीओ राकेश सिंह ने बताया कि अभी उनके पास जांच का कोई आदेश नहीं आया है। मौखिक आदेश के अनुसार मामले की जांच उनके पास है। आदेश आते ही जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

chat bot
आपका साथी