अब रामनगर बगहा में कहर बरपाने लगी घाघरा

धौरहरा (लखीमपुर): शारदा नदी का जलस्तर कम होने के बाद पसियनपुरवा गांव में कटान थम गया ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Sep 2018 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 28 Sep 2018 11:29 PM (IST)
अब रामनगर बगहा में कहर बरपाने लगी घाघरा
अब रामनगर बगहा में कहर बरपाने लगी घाघरा

धौरहरा (लखीमपुर): शारदा नदी का जलस्तर कम होने के बाद पसियनपुरवा गांव में कटान थम गया है लेकिन रमियाबेहड इलाके में घाघरा ने रामनगर, बगहा, मोटेबाबा, गुलरिया मे कटान शुरू कर दिया है। फसल सहित जमीने तेजी से नदी में समा रही हैं। बगहा गांव के छेद्दू, कन्धई, मुनेजर, लेगड, बांके, चेतराम, सन्तू, अवतार, किशोरी, मौजी, प्यारे, सोबरन, सियाराम, राजाराम सहित कई किसानों की फसल सहित जमीने नदी ने निगल ली है। ़खास बात यह कि दो माह पहले जहां नदी कटान कर रही थी वहां कटान रोकने के लिए बांस के बंबू कटर बनाकर कर बोरिया भरी गयी थी। अब घाघरा ने जगह बदल कर गांव के पूरब कटान करना शुरू कर दिया है। सिचाई विभाग कटान रोकने के लिए फिलहाल कोई काम नही कर रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष है।

chat bot
आपका साथी