कोरोना के भय से डिवीजन दफ्तर में दिनभर लगा रहा ताला

कोरोना के भय से डिवीजन दफ्तर में दिनभर लगा रहा ताला तीन कर्मचारियों के संक्रमित के बाद कराया गया सैनिटाइजेशन। कोरोना से बचाव के लिए हेल्प डेस्क बनाना और आंगतुकों का तापमान नापने के बावजूद सरकारी दफ्तरों में संक्रमण तेजी से फैलने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 11:36 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 11:36 PM (IST)
कोरोना के भय से डिवीजन दफ्तर में दिनभर लगा रहा ताला
कोरोना के भय से डिवीजन दफ्तर में दिनभर लगा रहा ताला

लखीमपुर: कोरोना से बचाव के लिए हेल्प डेस्क बनाना और आंगतुकों का तापमान नापने के बावजूद सरकारी दफ्तरों में संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। मंगलवार को वन विभाग के दक्षिण खीरी वन प्रभाग का डिवीजन कार्यालय दिनभर पूरी तरह बंद रहा। यहां अब तक तीन कोरोना मरीज मिल चुके हैं। जिसके बाद से कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई है। इसके साथ ही शारदानगर रेंज में भी पूरे दिन तालाबंदी रही। कोरोना संक्रमण के कारण जिला स्तर पर वन विभाग के दफ्तर में पूरे दिन तालाबंदी पहली बार की गई है। इससे पहले किसी दफ्तर में अब तक तालाबंदी नहीं हुई है। डीएफओ समीर कुमार ने बताया कि दिनभर कार्यालय में सैनिटाइजेशन का काम किया गया है, जिसकी वजह से डिवीजन दफ्तर बंद रहा। बुधवार से दफ्तर दोबारा खोला जाएगा। इस दौरान कोरोना नियमों का पूरी तरह पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। राहत भरा दिन रहा मंगलवार का

पिछले एक पखवाड़े के दौरान मंगलवार का दिन जिले वासियों के लिए राहत भरा रहा। जहां 24 घंटे कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे, मंगलवार को एक ही मरीज की पुष्टि हुई। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 271 रिपोर्ट मिली, जो जो सभी निगेटिव है। प्राइवेट लैब से एक पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिस मरीज की पुष्टि हुई है, वह गोला क्षेत्र के ग्राम देउवापुर का रहने वाला है। इस तरह जिले में अब तक कुल 544 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, इनमें इलाज के बाद 285 व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। वर्तमान में जिले में 253 एक्टिव केस हैं। जबकि छह लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी