विभिन्न मांगों के निस्तारण पर जोर, ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा

बाढ़गन्ना भुगतान जर्जर सड़कें व आवारा पशुओं समेत कई मांगों को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के आईटी सेल ने एसडीएम को ज्ञापन को देकर इन समस्याओं के निस्तारण की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:03 AM (IST)
विभिन्न मांगों के निस्तारण पर जोर, ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा
विभिन्न मांगों के निस्तारण पर जोर, ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा

लखीपुर : बाढ़,गन्ना भुगतान, जर्जर सड़कें व आवारा पशुओं समेत कई मांगों को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के आईटी सेल ने एसडीएम को ज्ञापन को देकर इन समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संगठन के लोगों ने एसडीएम कार्यालय में स्टेनो को दिया है। जिसमें कहा गया है कि इलाके में बाढ़ से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसके अलावा विगत कई वर्षो से गन्ना भुगतान समय से नहीं मिल रहा है। किसान अगली फसल बोने तथा अपनी जीविका चलाने में असमर्थ होते जा रहे है। जंगली हाथी व जंगली जानवरों द्वारा फसलों को आए दिन क्षति पहुंचाई जाती है। पलिया-निघासन तथा पलिया-भीरा मार्ग व गांवों की लिक सड़के जर्जर पड़ी हैं। आवारा पशु भी किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ज्ञापन में बाढ़ का निदान कर उचित मुआवजा दिलाने, जल्द से जल्द पूरा गन्ना बकाया भुगतान दिलाने, जंगली वन्यजीवों को रोकने के लिए पार्क प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाने व नुकसान के अनुसार मुआवजा दिलाने की मांग की गई है। इसके अलावा ज्ञापन में जर्जर सड़कों का निर्माण कराने के साथ ही गौशालाओं में आवारा पशुओं को भेजे जाने का बंदोबस्त कराने की मांग की गई है। इस मौके पर भारी संख्या में संगठन के लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी