पुलिस व एसएसबी ने परखी बार्डर की सुरक्षा

मार्च के दौरान सुरक्षा बलों ने सीमा पर बसे भारतीयों को चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित भी किया। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने को लेकर नेपाल बॉर्डर पर पुलिस व प्रशासन अलर्ट है। रोजाना पुलिस शहर व कस्बों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों तथा बॉर्डर पर रूट मार्च करते हुए मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की मुहिम चला रही है। शनिवार को गौरीफंटा कोतवाल रमेश चंद्र यादव ने एसएसबी जवानों के साथ बॉर्डर पर रूट मार्च किया। इस दौरान प्रशासन ने मतदाताओं से मताधिकार प्रयोग करने की बात कही। गौरीफंटा कोतवाल रमेश चंद्र यादव की तैनाती के बाद से बॉर्डर पर तस्करी के अवैध कारोबार पर काफी हद तक अंकुश नजर आ रहा है। पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम में एसएसबी के इंस्पेक्टर सतनाम सिंह एसआई छोटेलाल सहित पुलिस व एसएसबी जवान मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 10:41 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 10:41 PM (IST)
पुलिस व एसएसबी ने परखी बार्डर की सुरक्षा
पुलिस व एसएसबी ने परखी बार्डर की सुरक्षा

लखीमपुर: भारत नेपाल के गौरीफंटा बार्डर पर एसएसबी व पुलिस बल के साथ कोतवाल रमेश चंद्र यादव ने सुरक्षा व्यवस्था को देखा। इस दौरान पुलिस व एसएसबी ने बार्डर के पिलरों का मुआयना किया। रूट मार्च के दौरान सुरक्षा बलों ने सीमा पर बसे भारतीयों को चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित भी किया। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने को लेकर नेपाल बॉर्डर पर पुलिस व प्रशासन अलर्ट है। रोजाना पुलिस शहर व कस्बों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों तथा बॉर्डर पर रूट मार्च करते हुए मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की मुहिम चला रही है। शनिवार को गौरीफंटा कोतवाल रमेश चंद्र यादव ने एसएसबी जवानों के साथ बॉर्डर पर रूट मार्च किया। इस दौरान प्रशासन ने मतदाताओं से मताधिकार प्रयोग करने की बात कही। गौरीफंटा कोतवाल रमेश चंद्र यादव की तैनाती के बाद से बॉर्डर पर तस्करी के अवैध कारोबार पर काफी हद तक अंकुश नजर आ रहा है। पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम में एसएसबी के इंस्पेक्टर सतनाम सिंह, एसआई छोटेलाल सहित पुलिस व एसएसबी जवान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी