चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अपराधियों पर कसी नकेल

चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अपराधियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। खीरी पुलिस ने अराजक तत्वों व अपराधियों के खिलाफ शांति भंग की आशंका के मद्देनजर 2372 लोगों को पाबंद किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 11:02 PM (IST)
चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अपराधियों पर कसी नकेल
चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अपराधियों पर कसी नकेल

लखीमपुर : चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अपराधियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। खीरी पुलिस ने अराजक तत्वों व अपराधियों के खिलाफ शांति भंग की आशंका के मद्देनजर 2372 लोगों को पाबंद किया गया है इसमें कस्बा खीरी के 42, कस्बा ओयल के 36, चौकी नकहा के 44 लोगों समेत थाना खीरी के ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 2372 लोगों को पाबंद किया गया है। इसके अलावा मांस का अवैध कारोबार करने वाले नामजद अभियुक्त सैय्यद बाड़ा निवासी शफीक व जियाउल, मुगली टोला निवासी यूनुस, सैय्यदवाड़ा निवासी हफीज, हसीन, बब्बू, मतीन, इरफान व शानू समेत नौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट की करवाई की है साथ ही थाना क्षेत्र के आपराधिक किस्म के 55 लोगों के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट की करवाई की गई है। पुलिस की इतने बड़े पैमाने पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने पर अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। खीरी थाना इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी