बाघ ने अब बनाया घोड़ी को निवाला, दहशत

लखीमपुर) : महेशपुर रेंज में बाघ व तेंदुआ को खेतों से खदेड़ने के लिए वन विभाग की चल रही

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 09:41 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 09:41 PM (IST)
बाघ ने अब बनाया घोड़ी को निवाला, दहशत
बाघ ने अब बनाया घोड़ी को निवाला, दहशत

लखीमपुर) : महेशपुर रेंज में बाघ व तेंदुआ को खेतों से खदेड़ने के लिए वन विभाग की चल रही तमाम कवायदों के बावजूद बाघ व तेंदुआ के हमले की घटनाएं थम नहीं रही हैं। बाघ ने अब एक पालतू घोड़ी को निवाला बना लिया। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

रेंज की देवीपुर व सहजनिया बीट क्षेत्र के मध्य स्थित इब्राहिम पुर ग्रंट के ग्राम अयोध्यापुर निवासी लालाराम पुत्र राजेंद्र प्रसाद की पालतू घोड़ी लल्ला के गन्ने के खेत पर किनारे चर रही थी। तभी बाघ ने उसे निवाला बना डाला। जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर अधखाय शव मिला। सूचना पर वन दारोगा राम प्रसाद, राजेश कुमार, वॉचमैन र¨वद्र कुमार व बेचेलाल ने पहुंचकर वहां मिले पग चिन्हों से बाघ होने की पुष्टि की है। मानव व पशुओं पर हमले की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर बाघ व तेंदुआ की लोकेशन ट्रेस करने व उसे जंगल की तरफ मोड़ने के लिए दुधवा से आई एक्सपर्ट हथिनी गंगाकली एवं वन स्टाफ द्वारा रोस्टर के मुताबिक गश्त की जा रही है।

chat bot
आपका साथी