कमल का फूल व जिमीकंद खरीदने को रही होड़

लखीमपुर : बाजार में दीपावली पर खाए जाने वाले परंपरागत जिमीकंद की बिक्री जहां खूब हुई, वहीं लक्ष्मीजी

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 08:00 PM (IST)
कमल का फूल व जिमीकंद खरीदने को रही होड़

लखीमपुर : बाजार में दीपावली पर खाए जाने वाले परंपरागत जिमीकंद की बिक्री जहां खूब हुई, वहीं लक्ष्मीजी के पूजन के लिए कमल के फूल भी खूब बिके। लोगों ने बाजार से जिमीकंद घर लाकर बनाया, वहीं लक्ष्मी पूजन के लिए कमल का फूल खरीदना भी नहीं भूले। इसके चलते कमल का फूल भी सौ रुपये तक बिका।

परंपरा के अनुसार दीपावली पर घरों में जिमीकंद को लोग चाव से खाते हैं। खाने की थाली में जिमीकंद के बगैर दीवाली पर स्वाद अधूरा माना जाता है। इसको लेकर सुबह से जिमीकंद की बिक्री जोरों पर रही। शहर की सब्जीमंडी से लेकर रेलवे क्रासिंग तक लोगों ने जिमीकंद खूब खरीदा। जिमीकंद की बिक्री चालीस से लेकर सत्तर रुपये तक रही। लोगों ने त्योहार के चलते महंगाई की परवाह न करते हुए जिमीकंद की खरीद की। वहीं लक्ष्मी पूजन के लिए कमल के फूल की बिक्री भी खूब हुई। बाजार में मंदिरों के आसपास फूल की दुकानों पर लोगों ने कमल के फूल खरीदे। शहर की कुलदेवी कहलाने वाली माता संकटा चूंकि लक्ष्मी का ही प्रतिरूप हैं लिहाजा संकटा देवी मंदिर के आसपास कमल के फूल बेचने वालों का जमावड़ा रहा। लोगों ने 25 रुपये से लेकर 100 रुपये तक कमल के फूल खरीदे।

chat bot
आपका साथी