दीपों ने किया अमावस का श्रृंगार

लखीमपुर : दीपावली का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया गया। शाम होते ही जहां शहर रंग बिरंगी रोशनी से सर

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 07:58 PM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 07:58 PM (IST)
दीपों ने किया अमावस का श्रृंगार

लखीमपुर :

दीपावली का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया गया। शाम होते ही जहां शहर रंग बिरंगी रोशनी से सराबोर दिखा वहीं आकाश में छूटते राकेट व हवाइयों ने अमावस की रात को भी उजला बना दिया। करीब आधी रात तक धूम-धड़ाकों के साथ लोगों ने त्योहार का आनंद लिया वहीं घर पर आने वाले मेहमानों का भी लोगों ने मुंह मीठा करके स्वागत किया। दीपावली के पर्व पर गणेश-लक्ष्मी का पारंपरिक पूजन कर लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं भी दीं।

रोशनी का पर्व दीपावली जिले भर में पूरे धूमधाम से मनाया गया। लखीमपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में लोगों में त्योहार को लेकर पूरा उत्साह दिखाई दिया। सुबह से लोगों ने बाजारों में मूर्तियों, दीपकों, पूजा के सामान व आतिशबाजी की जहां जमकर खरीदारी की वहीं घरों में भी सफाई इत्यादि करके त्योहार की तैयारियां जोरों पर रहीं। महिलाओं ने आने वाले मेहमानों के लिए पकवान तैयार किए तो बच्चों में भी त्योहार की धूम कम नहीं दिखाई पड़ी। किसी को आतिशबाजी तो किसी को मिट्टी के खिलौने बहुत भाए। मिट्टी की ग्वालिनें, चकिया, चूल्हा लेकर छोटी-छोटी बच्चियां उत्साहित दिखीं। शाम होते ही घरों में पूजा की तैयारियां शुरू हो गई। ठीक 6:45 बजे से शुरू हुई पूजा में लोगों ने गणेश-लक्ष्मी की नई मूर्तियां रखकर सपरिवार विधिवत पूजन किया। इसके बाद शुरू हुए धूम-धड़ाके के सिलसिले में लोगों ने जमकर आतिशबाजी छुड़ाई। रात के आठ बजते-बजते शहर के साथ-साथ आसमान भी रंग बिरंगी रोशनी में नहा गया। बड़ी-बड़ी इमारतों पर जहां बिजली की रंग बिरंगी झालरें लोगों को आकर्षित कर रही थी वहीं सदर चौराहे व नगर पालिका रोड पर चल रही जोरदार आतिशबाजी में पटाखों व हवाइयों ने जमीन से आकाश तक खूब धूम मचाई। देर रात तक पटाखों की धमक सुनाई देती रही।

chat bot
आपका साथी