रिपोर्ट दर्ज न होने पर सीओ से न्याय की गुहार

लखीमपुर): पैसों के लेनदेन में विपक्षी द्वारा ग्रामीण के घर में ट्रैक्टर घुसेड़ दिया गया और

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 09:02 PM (IST)
रिपोर्ट दर्ज न होने पर सीओ से न्याय की गुहार
रिपोर्ट दर्ज न होने पर सीओ से न्याय की गुहार

लखीमपुर): पैसों के लेनदेन में विपक्षी द्वारा ग्रामीण के घर में ट्रैक्टर घुसेड़ दिया गया और उस पर बंदूक से फायर भी हुआ। इस मामले में पुलिस को तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने सीओ को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। सीओ को दिए गए पत्र में ग्राम पतवारा निवासी सोनू कुमार गौतम ने बताया कि उसने करीब तीन साल पहले गांव में रहने वाले एक व्यक्ति से चार हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। जिसका वह नियमित भुगतान करता रहा और अंत में 11500 रुपये देकर हिसाब कर दिया। आरोप है कि इसके बाद भी विपक्षी पैसों की मांग करता रहा। तीन अक्टूबर को विपक्षी ने उसके खेत में अपने नौकर को भेजकर गन्ने की फसल कटवा ली थी। जब घर पहुंचकर उसने विरोध किया तो विपक्षी ने अपशब्द कहकर वहां से भगा दिया था। कुछ दिन बाद विपक्षी ने उसके घर में अपना ट्रैक्टर घुसा दिया और घर में घुसकर उस पर बंदूक से फायर झोंक दिया था। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी। इस प्रकरण को लेकर 16 अक्टूबर को उसने पलिया कोतवाली पुलिस को तहरीर भी दी, लेकिन मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया। इसके बाद से विपक्षी और उसके साथी लगातार परेशान कर रहे हैं। उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई। पीड़ित ने सीओ ने न्याय की गुहार लगाई। सीओ प्रदीप यादव ने बताया कि प्रकरण की जांच के निर्देश पलिया चौकी इंचार्ज कल्लू ¨सह को दिए गए हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी